Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ८७

Qur'an Surah An-Nahl Verse 87

अन नहल [१६]: ८७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَلْقَوْا اِلَى اللّٰهِ يَوْمَىِٕذِ ِۨالسَّلَمَ وَضَلَّ عَنْهُمْ مَّا كَانُوْا يَفْتَرُوْنَ (النحل : ١٦)

wa-alqaw
وَأَلْقَوْا۟
And they (will) offer
और वो पेश करेंगे
ilā
إِلَى
to
तरफ़ अल्लाह के
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
तरफ़ अल्लाह के
yawma-idhin
يَوْمَئِذٍ
(on) that Day
उस दिन
l-salama
ٱلسَّلَمَۖ
the submission
सुलह
waḍalla
وَضَلَّ
and (is) lost
और गुम हो जाऐंगे
ʿanhum
عَنْهُم
from them
उनसे
مَّا
what
जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
थे वो
yaftarūna
يَفْتَرُونَ
invent
वो झूठ गढ़ते

Transliteration:

Wa alqaw ilal laahi yawma'izinis salama wa dalla 'anhum maa kaanoo yaftaroon (QS. an-Naḥl:87)

English Sahih International:

And they will impart to Allah that Day [their] submission, and lost from them is what they used to invent. (QS. An-Nahl, Ayah ८७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उस दिन वे अल्लाह के आगे आज्ञाकारी एवं वशीभूत होकर आ पड़ेगे। और जो कुछ वे घड़ा करते थे वह सब उनसे खोकर रह जाएगा (अन नहल, आयत ८७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उस दिन ख़ुदा के सामने सर झुका देंगे और जो इफ़तेरा परदाज़ियाँ दुनिया में किया करते थे उनसे गायब हो जाएँगें

Azizul-Haqq Al-Umary

उस दिन, वे अल्लाह के आगे झुक जायेंगे और उनसे खो जायेँगी, जो मिथ्या बातें वे बनाते थे।