पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ७८
Qur'an Surah An-Nahl Verse 78
अन नहल [१६]: ७८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاللّٰهُ اَخْرَجَكُمْ مِّنْۢ بُطُوْنِ اُمَّهٰتِكُمْ لَا تَعْلَمُوْنَ شَيْـًٔاۙ وَّجَعَلَ لَكُمُ السَّمْعَ وَالْاَبْصَارَ وَالْاَفْـِٕدَةَ ۙ لَعَلَّكُمْ تَشْكُرُوْنَ (النحل : ١٦)
- wal-lahu
- وَٱللَّهُ
- And Allah
- और अल्लाह ने
- akhrajakum
- أَخْرَجَكُم
- brought you forth
- निकाला तुम्हें
- min
- مِّنۢ
- from
- पेटों से
- buṭūni
- بُطُونِ
- the wombs
- पेटों से
- ummahātikum
- أُمَّهَٰتِكُمْ
- (of) your mothers
- तुम्हारी माओं के
- lā
- لَا
- not
- नहीं तुम जानते थे
- taʿlamūna
- تَعْلَمُونَ
- knowing
- नहीं तुम जानते थे
- shayan
- شَيْـًٔا
- anything
- कुछ भी
- wajaʿala
- وَجَعَلَ
- and made
- और उसने बनाए
- lakumu
- لَكُمُ
- for you
- तुम्हारे लिए
- l-samʿa
- ٱلسَّمْعَ
- the hearing
- कान
- wal-abṣāra
- وَٱلْأَبْصَٰرَ
- and the sight
- और आँखें
- wal-afidata
- وَٱلْأَفْـِٔدَةَۙ
- and the hearts
- और दिल
- laʿallakum
- لَعَلَّكُمْ
- so that you may
- ताकि तुम
- tashkurūna
- تَشْكُرُونَ
- give thanks
- तुम शुक्रगुज़ार बनो
Transliteration:
Wallaahu akhrajakum mim butooni ummahaatikum laa ta'lamoona shai'anw wa ja'ala lakumus sam'a wal absaara wal af'idata la'allakum tashkuroon(QS. an-Naḥl:78)
English Sahih International:
And Allah has extracted you from the wombs of your mothers not knowing a thing, and He made for you hearing and vision and hearts [i.e., intellect] that perhaps you would be grateful. (QS. An-Nahl, Ayah ७८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
अल्लाह ने तुम्हें तुम्हारी माँओ के पेट से इस दशा में निकाला कि तुम कुछ जानते न थे। उसने तुम्हें कान, आँखें और दिल दिए, ताकि तुम कृतज्ञता दिखलाओ (अन नहल, आयत ७८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और ख़ुदा ही ने तुम्हें तुम्हारी माओं के पेट से निकाला (जब) तुम बिल्कुल नासमझ थे और तुम को कान दिए और ऑंखें (अता की) दिल (इनायत किए) ताकि तुम शुक्र करो
Azizul-Haqq Al-Umary
और अल्लाह ही ने तुम्हें तुम्हारी माताओं के गर्भों से निकाला, इस दशा में कि तुम कुछ नहीं जानते थे और तुम्हारे कान और आँख तथा दिल बनाये, ताकि तुम (उसका) उपकार मानो।