पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ७२
Qur'an Surah An-Nahl Verse 72
अन नहल [१६]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاللّٰهُ جَعَلَ لَكُمْ مِّنْ اَنْفُسِكُمْ اَزْوَاجًا وَّجَعَلَ لَكُمْ مِّنْ اَزْوَاجِكُمْ بَنِيْنَ وَحَفَدَةً وَّرَزَقَكُمْ مِّنَ الطَّيِّبٰتِۗ اَفَبِالْبَاطِلِ يُؤْمِنُوْنَ وَبِنِعْمَتِ اللّٰهِ هُمْ يَكْفُرُوْنَۙ (النحل : ١٦)
- wal-lahu
- وَٱللَّهُ
- And Allah
- और अल्लाह ने
- jaʿala
- جَعَلَ
- (has) made
- बनाया
- lakum
- لَكُم
- for you
- तुम्हारे लिए
- min
- مِّنْ
- from
- तुम्हारे नफ़्सों से
- anfusikum
- أَنفُسِكُمْ
- yourselves
- तुम्हारे नफ़्सों से
- azwājan
- أَزْوَٰجًا
- spouses
- बीवियों को
- wajaʿala
- وَجَعَلَ
- and has made
- और उसने बनाया
- lakum
- لَكُم
- for you
- तुम्हारे लिए
- min
- مِّنْ
- from
- तुम्हारी बीवियों से
- azwājikum
- أَزْوَٰجِكُم
- your spouses
- तुम्हारी बीवियों से
- banīna
- بَنِينَ
- sons
- बेटों
- waḥafadatan
- وَحَفَدَةً
- and grandsons
- और पोतों को
- warazaqakum
- وَرَزَقَكُم
- and has provided for you
- और उसने रिज़्क़ दिया तुम्हें
- mina
- مِّنَ
- from
- पाकीज़ा चीज़ों से
- l-ṭayibāti
- ٱلطَّيِّبَٰتِۚ
- the good things
- पाकीज़ा चीज़ों से
- afabil-bāṭili
- أَفَبِٱلْبَٰطِلِ
- Then in falsehood do
- क्या फिर बातिल पर
- yu'minūna
- يُؤْمِنُونَ
- they believe
- वो ईमान रखते हैं
- wabiniʿ'mati
- وَبِنِعْمَتِ
- and the Favor
- और नेअमत का
- l-lahi
- ٱللَّهِ
- of Allah
- अल्लाह की
- hum
- هُمْ
- they
- वो
- yakfurūna
- يَكْفُرُونَ
- disbelieve?
- वो इन्कार करते हैं
Transliteration:
Wallaahu ja'ala lakum min anfusikum azwaajanw wa ja'ala lakum min azwaajikum baneena wa hafadatanw wa razaqakum minat yaiyibaat; afabil baatili yu'minoona wa bini'matil laahi hum yakkfuroon(QS. an-Naḥl:72)
English Sahih International:
And Allah has made for you from yourselves mates and has made for you from your mates sons and grandchildren and has provided for you from the good things. Then in falsehood do they believe and in the favor of Allah they disbelieve? (QS. An-Nahl, Ayah ७२)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और अल्लाह ही ने तुम्हारे लिए तुम्हारी सहजाति पत्नियों बनाई और तुम्हारी पत्नियों से तुम्हारे लिए पुत्र और पौत्र पैदा किए और तुम्हे अच्छी पाक चीज़ों की रोज़ी प्रदान की; तो क्या वे मिथ्या को मानते है और अल्लाह के अनुग्रह ही का उन्हें इनकार है? (अन नहल, आयत ७२)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और ख़ुदा ही ने तुम्हारे लिए बीबियाँ तुम ही में से बनाई और उसी ने तुम्हारे वास्ते तुम्हारी बीवियों से बेटे और पोते पैदा किए और तुम्हें पाक व पाकीज़ा रोज़ी खाने को दी तो क्या ये लोग बिल्कुल बातिल (सुल्तान बुत वग़ैरह) पर ईमान रखते हैं और ख़ुदा की नेअमत (वहदानियत वग़ैरह से) इन्कार करते हैं
Azizul-Haqq Al-Umary
और अल्लाह ने तुम्हारे लिए तुम्हीं में से पत्नियाँ बनायीं और तुम्हारे लिए तुम्हारी पत्नियों से पुत्र तथा पौत्र बनाये और तुम्हें स्वच्छ चीज़ों से जीविका प्रदान की। तो क्या वे असत्य पर विश्वास रखते हैं और अल्लाह के पुरस्कारों के प्रति अविश्वास रखते हैं?