Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ५९

Qur'an Surah An-Nahl Verse 59

अन नहल [१६]: ५९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَتَوٰرٰى مِنَ الْقَوْمِ مِنْ سُوْۤءِ مَا بُشِّرَ بِهٖۗ اَيُمْسِكُهٗ عَلٰى هُوْنٍ اَمْ يَدُسُّهٗ فِى التُّرَابِۗ اَلَا سَاۤءَ مَا يَحْكُمُوْنَ (النحل : ١٦)

yatawārā
يَتَوَٰرَىٰ
He hides himself
वो छुपता है
mina
مِنَ
from
क़ौम से
l-qawmi
ٱلْقَوْمِ
the people
क़ौम से
min
مِن
(because) of
बसबब आर के
sūi
سُوٓءِ
the evil
बसबब आर के
مَا
of what
जो
bushira
بُشِّرَ
he has been given good news
वो ख़ुश ख़बरी दिया गया
bihi
بِهِۦٓۚ
about
जिसकी
ayum'sikuhu
أَيُمْسِكُهُۥ
Should he keep it
क्या वो रोके रखे उसे
ʿalā
عَلَىٰ
in
साथ ज़िल्लत के
hūnin
هُونٍ
humiliation
साथ ज़िल्लत के
am
أَمْ
or
या
yadussuhu
يَدُسُّهُۥ
bury it
वो दबा दे उसे
فِى
in
मिट्टी में
l-turābi
ٱلتُّرَابِۗ
the dust?
मिट्टी में
alā
أَلَا
Unquestionably
ख़बरदार
sāa
سَآءَ
evil
कितना बुरा है
مَا
(is) what
जो
yaḥkumūna
يَحْكُمُونَ
they decide
वो फ़ैसला करते हैं

Transliteration:

yatawaaraa minal qawmimin sooo'i maa bushshira bih; a-yumsikuhoo 'alaa hoonin am yadussuhoo fit turaab; alaa saaa'a maa yahkumoon (QS. an-Naḥl:59)

English Sahih International:

He hides himself from the people because of the ill of which he has been informed. Should he keep it in humiliation or bury it in the ground? Unquestionably, evil is what they decide. (QS. An-Nahl, Ayah ५९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो शुभ सूचना उसे दी गई वह (उसकी दृष्टि में) ऐसी बुराई की बात हुई जो उसके कारण वह लोगों से छिपता फिरता है कि अपमान सहन करके उसे रहने दे या उसे मिट्टी में दबा दे। देखो, कितना बुरा फ़ैसला है जो वे करते है! (अन नहल, आयत ५९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वह ज़हर का सा घूँट पीकर रह जाता है (बेटी की) जिसकी खुशखबरी दी गई है अपनी क़ौम के लोगों से छिपा फिरता है (और सोचता है) कि क्या इसको ज़िल्लत उठाके ज़िन्दा रहने दे या (ज़िन्दा ही) इसको ज़मीन में गाड़ दे-देखो तुम लोग किस क़दर बुरा एहकाम (हुक्म) लगाते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और लोगों से छुपा फिरता है, उस बुरी सूचना के कारण, जो उसे दी गयी है। (सोचता है कि) क्या[1] उसे अपमान के साथ रोक ले अथवा भूमि में गाड़ दे? देखो! वे कितना बुरा निर्णय करते हैं।