Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ५८

Qur'an Surah An-Nahl Verse 58

अन नहल [१६]: ५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا بُشِّرَ اَحَدُهُمْ بِالْاُنْثٰى ظَلَّ وَجْهُهٗ مُسْوَدًّا وَّهُوَ كَظِيْمٌۚ (النحل : ١٦)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
bushira
بُشِّرَ
is given good news
ख़ुशख़बरी दी जाती है
aḥaduhum
أَحَدُهُم
(to) one of them
उनमें से किसी एक को
bil-unthā
بِٱلْأُنثَىٰ
of a female
लड़की की
ẓalla
ظَلَّ
turns
होजाता है
wajhuhu
وَجْهُهُۥ
his face
चेहरा उसका
mus'waddan
مُسْوَدًّا
dark
स्याह
wahuwa
وَهُوَ
and he
और वो
kaẓīmun
كَظِيمٌ
suppresses grief
सख़्त ग़मगीन होता है

Transliteration:

Wa izaa bushshira ahaduhum bil unsaa zalla wajhuhoo muswaddanw wa huwa kazeem (QS. an-Naḥl:58)

English Sahih International:

And when one of them is informed of [the birth of] a female, his face becomes dark, and he suppresses grief. (QS. An-Nahl, Ayah ५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उनमें से किसी को बेटी की शुभ सूचना मिलती है तो उसके चहरे पर कलौंस छा जाती है और वह घुटा-घुटा रहता है (अन नहल, आयत ५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अपने लिए (बेटे) जो मरग़ूब (दिल पसन्द) हैं और जब उसमें से किसी एक को लड़की पैदा होने की जो खुशख़बरी दीजिए रंज के मारे मुँह काला हो जाता है

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब उनमें से किसी को पुत्री (के जन्म) की शुभसूचना दी जाये, तो उसका मुख काला हो जाता है और वह शोकपूर्ण हो जाता है।