Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ४८

Qur'an Surah An-Nahl Verse 48

अन नहल [१६]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَوَلَمْ يَرَوْا اِلٰى مَا خَلَقَ اللّٰهُ مِنْ شَيْءٍ يَّتَفَيَّؤُا ظِلٰلُهٗ عَنِ الْيَمِيْنِ وَالشَّمَاۤىِٕلِ سُجَّدًا لِّلّٰهِ وَهُمْ دَاخِرُوْنَ (النحل : ١٦)

awalam
أَوَلَمْ
Have not
क्या भला नहीं
yaraw
يَرَوْا۟
they seen
वो देखते
ilā
إِلَىٰ
[towards]
तरफ़ उसके जो
مَا
what
तरफ़ उसके जो
khalaqa
خَلَقَ
Allah has created
पैदा की
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah has created
अल्लाह ने
min
مِن
from
कोई भी चीज़
shayin
شَىْءٍ
a thing?
कोई भी चीज़
yatafayya-u
يَتَفَيَّؤُا۟
Incline
झुकते हैं
ẓilāluhu
ظِلَٰلُهُۥ
their shadows
साए उसके
ʿani
عَنِ
to
दाऐं से
l-yamīni
ٱلْيَمِينِ
the right
दाऐं से
wal-shamāili
وَٱلشَّمَآئِلِ
and to the left
और बाऐं से
sujjadan
سُجَّدًا
prostrating
सजदा करते हुए
lillahi
لِّلَّهِ
to Allah
अल्लाह के लिए
wahum
وَهُمْ
while they
इस हाल में कि वो
dākhirūna
دَٰخِرُونَ
(are) humble?
आजिज़ करने वाले हैं

Transliteration:

Awa lam yaraw ilaa maa khalaqal laahu min shai'iny-yatafaiya'u zilaaluhoo 'anil yameeni washshamaaa' ili sujjadal lillaahi wa hum daakhiroon (QS. an-Naḥl:48)

English Sahih International:

Have they not considered what things Allah has created? Their shadows incline to the right and to the left, prostrating to Allah, while they [i.e., those creations] are humble. (QS. An-Nahl, Ayah ४८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

या वह उन्हें त्रस्त अवस्था में पकड़ ले? किन्तु तुम्हारा रब तो बड़ा ही करुणामय, दयावान है (अन नहल, आयत ४८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या उन लोगों ने ख़ुदा की मख़लूक़ात में से कोई ऐसी चीज़ नहीं देखी जिसका साया (कभी) दाहिनी तरफ और कभी बायीं तरफ पलटा रहता है कि (गोया) ख़ुदा के सामने सर सजदा है और सब इताअत का इज़हार करते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या अल्लाह की उत्पन्न की हुई किसी चीज़ को उन्होंने नहीं देखा? जिसकी छाया दायें तथा बायें झुकती है, अल्लाह को सज्दा करते हुए? और वे सर्व विनयशील हैं।