Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत ३

Qur'an Surah An-Nahl Verse 3

अन नहल [१६]: ३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

خَلَقَ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضَ بِالْحَقِّۗ تَعٰلٰى عَمَّا يُشْرِكُوْنَ (النحل : ١٦)

khalaqa
خَلَقَ
He created
उसने पैदा किया
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों
wal-arḍa
وَٱلْأَرْضَ
and the earth
और ज़मीन को
bil-ḥaqi
بِٱلْحَقِّۚ
in truth
साथ हक़ के
taʿālā
تَعَٰلَىٰ
Exalted is He
बुलन्द तर है
ʿammā
عَمَّا
above what
उससे जो
yush'rikūna
يُشْرِكُونَ
they associate
वो शरीक ठहराते हैं

Transliteration:

Khalaqas samaawaati wal arda bilhaqq; Ta'aalaa 'ammaa yushrikoon (QS. an-Naḥl:3)

English Sahih International:

He created the heavens and earth in truth. High is He above what they associate with Him. (QS. An-Nahl, Ayah ३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने आकाशों और धरती को सोद्देश्य पैदा किया। वह अत्यन्त उच्च है उस शिर्क से जो वे कर रहे है (अन नहल, आयत ३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उसी ने सारे आसमान और ज़मीन मसलहत व हिकमत से पैदा किए तो ये लोग जिसको उसका यशरीक बनाते हैं उससे कहीं बरतर है

Azizul-Haqq Al-Umary

उसने आकाशों तथा धरती की उत्पत्ति सत्य के साथ की है, वह उनके शिर्क से बहुत ऊँचा है।