Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत २४

Qur'an Surah An-Nahl Verse 24

अन नहल [१६]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا قِيْلَ لَهُمْ مَّاذَآ اَنْزَلَ رَبُّكُمْ ۙقَالُوْٓا اَسَاطِيْرُ الْاَوَّلِيْنَ (النحل : ١٦)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
qīla
قِيلَ
it is said
कहा जाता है
lahum
لَهُم
to them
उन्हें
mādhā
مَّاذَآ
"What
क्या कुछ
anzala
أَنزَلَ
has your Lord sent down?
उतारा
rabbukum
رَبُّكُمْۙ
has your Lord sent down?
तुम्हारे रब ने
qālū
قَالُوٓا۟
They say
वो कहते हैं
asāṭīru
أَسَٰطِيرُ
"Tales
कहानियाँ हैं
l-awalīna
ٱلْأَوَّلِينَ
(of) the ancient"
पहलों की

Transliteration:

Wa izaa qeela lahum maazaaa anzala Rabbukum qaaloo asaateerul awwaleen (QS. an-Naḥl:24)

English Sahih International:

And when it is said to them, "What has your Lord sent down?" they say, "Legends of the former peoples," (QS. An-Nahl, Ayah २४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उनसे कहा जाता है कि 'तुम्हारे रब ने क्या अवतरित किया है?' कहते है, 'वे तो पहले लोगों की कहानियाँ है।' (अन नहल, आयत २४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब उनसे कहा जाता है कि तुम्हारे परवरदिगार ने क्या नाज़िल किया है तो वह कहते हैं कि (अजी कुछ भी नहीं बस) अगलो के किस्से हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब उनसे पूछा जाये कि तुम्हारे पालनहार ने क्या उतारा है[1]? तो कहते हैं कि पूर्वजों की कल्पित कथाएँ हैं।