पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत १६
Qur'an Surah An-Nahl Verse 16
अन नहल [१६]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَعَلٰمٰتٍۗ وَبِالنَّجْمِ هُمْ يَهْتَدُوْنَ (النحل : ١٦)
- waʿalāmātin
- وَعَلَٰمَٰتٍۚ
- And landmarks
- और अलामात (रखदीं)
- wabil-najmi
- وَبِٱلنَّجْمِ
- And by the stars
- और साथ सितारों के
- hum
- هُمْ
- they
- वो
- yahtadūna
- يَهْتَدُونَ
- guide themselves
- वो राह पाते हैं
Transliteration:
Wa 'alaamaat; wa bin najmi hum yahtadoon(QS. an-Naḥl:16)
English Sahih International:
And landmarks. And by the stars they are [also] guided. (QS. An-Nahl, Ayah १६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और मार्ग चिन्ह भी बनाए और तारों के द्वारा भी लोग मार्ग पर लेते है (अन नहल, आयत १६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ताकि (ऐसा न हों) कि ज़मीन तुम्हें लेकर झुक जाए (और तुम्हारे क़दम न जमें) और (उसी ने) नदियाँ और रास्ते (बनाए)
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा बहुत-से चिन्ह (बना दिये) और वे सितारों से (भी) राह[1] पाते हैं।