Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत १२३

Qur'an Surah An-Nahl Verse 123

अन नहल [१६]: १२३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ اَوْحَيْنَآ اِلَيْكَ اَنِ اتَّبِعْ مِلَّةَ اِبْرٰهِيْمَ حَنِيْفًا ۗوَمَا كَانَ مِنَ الْمُشْرِكِيْنَ (النحل : ١٦)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
awḥaynā
أَوْحَيْنَآ
We revealed
वही की हमने
ilayka
إِلَيْكَ
to you
तरफ़ आपके
ani
أَنِ
that
कि
ittabiʿ
ٱتَّبِعْ
"You follow
पैरवी कीजिए
millata
مِلَّةَ
(the) religion
तरीक़े की
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
(of) Ibrahim
इब्राहीम के
ḥanīfan
حَنِيفًاۖ
upright;
जो यकसू था
wamā
وَمَا
and not
और ना
kāna
كَانَ
he was
था वो
mina
مِنَ
of
मुशरिकीन में से
l-mush'rikīna
ٱلْمُشْرِكِينَ
the polytheists"
मुशरिकीन में से

Transliteration:

Summma awhainaa ilaika anit tabi' Millata Ibraaheema haneefaa; wa maa kaana minal mushrikeen (QS. an-Naḥl:123)

English Sahih International:

Then We revealed to you, [O Muhammad], to follow the religion of Abraham, inclining toward truth; and he was not of those who associate with Allah. (QS. An-Nahl, Ayah १२३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर अब हमने तुम्हारी ओर प्रकाशना की, 'इबराहीम के तरीक़े पर चलो, जो बिलकुल एक ओर का हो गया था और बहुदेववादियों में से न था।' (अन नहल, आयत १२३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वह आख़िरत में भी यक़ीनन नेको कारों से होगें ऐ रसूल फिर तुम्हारे पास वही भेजी कि इबराहीम के तरीक़े की पैरवी करो जो बातिल से कतरा के चलते थे और मुशरेकीन से नहीं थे

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने (हे नबी!) आपकी और वह़्यी की कि एकेश्वरवादी इब्राहीम के धर्म का अनुसरण करो और वह मिश्रणवादियों में से नहीं था।