Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत १०३

Qur'an Surah An-Nahl Verse 103

अन नहल [१६]: १०३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ نَعْلَمُ اَنَّهُمْ يَقُوْلُوْنَ اِنَّمَا يُعَلِّمُهٗ بَشَرٌۗ لِسَانُ الَّذِيْ يُلْحِدُوْنَ اِلَيْهِ اَعْجَمِيٌّ وَّهٰذَا لِسَانٌ عَرَبِيٌّ مُّبِيْنٌ (النحل : ١٦)

walaqad
وَلَقَدْ
And certainly
और अलबत्ता तहक़ीक़
naʿlamu
نَعْلَمُ
We know
हम जानते हैं
annahum
أَنَّهُمْ
that they
बेशक वो
yaqūlūna
يَقُولُونَ
say
वो कहते हैं
innamā
إِنَّمَا
"Only
बेशक
yuʿallimuhu
يُعَلِّمُهُۥ
teaches him
सिखाता है उसे
basharun
بَشَرٌۗ
a human being"
एक इन्सान
lisānu
لِّسَانُ
(The) tongue
ज़बान
alladhī
ٱلَّذِى
(of) the one
उसकी
yul'ḥidūna
يُلْحِدُونَ
they refer
वो ग़लत निस्बत करते हैं
ilayhi
إِلَيْهِ
to him
तरफ़ जिसके
aʿjamiyyun
أَعْجَمِىٌّ
(is) foreign
अजमी है
wahādhā
وَهَٰذَا
while this
और ये
lisānun
لِسَانٌ
(is) a language
ज़बान है
ʿarabiyyun
عَرَبِىٌّ
Arabic
अरबी
mubīnun
مُّبِينٌ
clear
वाज़ेह

Transliteration:

Wa laqad na'lamu annahum yaqooloona innamaa yu'allimuhoo bashar; lisaanul lazee yulhidoona ilaihi a'ja miyyunw wa haaza lisaanun 'Arabiyyum mubeen (QS. an-Naḥl:103)

English Sahih International:

And We certainly know that they say, "It is only a human being who teaches him [i.e., the Prophet (^)]." The tongue of the one they refer to is foreign, and this [recitation, i.e., Quran] is [in] a clear Arabic language. (QS. An-Nahl, Ayah १०३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमें मालूम है कि वे कहते है, 'उसको तो बस एक आदमी सिखाता पढ़ाता है।' हालाँकि जिसकी ओर वे संकेत करते है उसकी भाषा विदेशी है और यह स्पष्ट अरबी भाषा है (अन नहल, आयत १०३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) हम तहक़ीक़तन जानते हैं कि ये कुफ्फार तुम्हारी निस्बत कहा करते है कि उनको (तुम को) कोई आदमी क़ुरान सिखा दिया करता है हालॉकि बिल्कुल ग़लत है क्योंकि जिस शख्स की तरफ से ये लोग निस्बत देते हैं उसकी ज़बान तो अजमी है और ये तो साफ साफ अरबी ज़बान है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हम जानते हैं कि वे (काफ़िर) कहते हैं कि उसे (नबी को) कोई मनुष्य सिखा रहा[1] है। जबकी उसकी भाषा जिसकी ओर संकेत करते हैं, विदेशी है और ये[2] स्पष्ट अरबी भाषा है।