Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत १००

Qur'an Surah An-Nahl Verse 100

अन नहल [१६]: १०० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّمَا سُلْطٰنُهٗ عَلَى الَّذِيْنَ يَتَوَلَّوْنَهٗ وَالَّذِيْنَ هُمْ بِهٖ مُشْرِكُوْنَ ࣖ (النحل : ١٦)

innamā
إِنَّمَا
Only
बेशक
sul'ṭānuhu
سُلْطَٰنُهُۥ
his authority
ज़ोर उसका
ʿalā
عَلَى
(is) over
उन लोगों पर है जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन लोगों पर है जो
yatawallawnahu
يَتَوَلَّوْنَهُۥ
take him as an ally
दोस्त बनाते हैं उसे
wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
and those who
और (उन पर) जो
hum
هُم
[they]
वो
bihi
بِهِۦ
with Him
उसकी वजह से
mush'rikūna
مُشْرِكُونَ
associate partners
शिर्क करने वाले हैं

Transliteration:

Innnamaa sultaanuhoo 'alal lazeena yatawallawnahoo wallazeena hum bihee mushrikoon (QS. an-Naḥl:100)

English Sahih International:

His authority is only over those who take him as an ally and those who through him associate others with Allah. (QS. An-Nahl, Ayah १००)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसका ज़ोर तो बस उन्हीं लोगों पर चलता है जो उसे अपना मित्र बनाते है और उस (अल्लाह) के साथ साझी ठहराते है (अन नहल, आयत १००)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उसका क़ाबू चलता है तो बस उन्हीं लोगों पर जो उसको दोस्त बनाते हैं और जो लोग उसको ख़ुदा का शरीक बनाते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

उसका वश तो केवल उनपर चलता है, जो उसे अपना संरक्षक बनाते हैं और जो मिश्रणवादी (मुश्रिक) हैं।