पवित्र कुरान सूरा अन नहल आयत १०
Qur'an Surah An-Nahl Verse 10
अन नहल [१६]: १० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
هُوَ الَّذِيْٓ اَنْزَلَ مِنَ السَّمَاۤءِ مَاۤءً لَّكُمْ مِّنْهُ شَرَابٌ وَّمِنْهُ شَجَرٌ فِيْهِ تُسِيْمُوْنَ (النحل : ١٦)
- huwa
- هُوَ
- He
- वो ही है
- alladhī
- ٱلَّذِىٓ
- (is) the One Who
- जिसने
- anzala
- أَنزَلَ
- sends down
- उतारा
- mina
- مِنَ
- from
- आसमान से
- l-samāi
- ٱلسَّمَآءِ
- the sky
- आसमान से
- māan
- مَآءًۖ
- water
- पानी
- lakum
- لَّكُم
- for you
- तुम्हारे लिए
- min'hu
- مِّنْهُ
- of it
- उसमें से
- sharābun
- شَرَابٌ
- (is) drink
- पीना है
- wamin'hu
- وَمِنْهُ
- and from it
- और उसमें से
- shajarun
- شَجَرٌ
- (grows) vegetation
- दरख़्त है
- fīhi
- فِيهِ
- in which
- जिसमें
- tusīmūna
- تُسِيمُونَ
- you pasture your cattle
- तुम चराते हो
Transliteration:
Huwal lazeee anzala minas samaaa'i maaa'al lakum minhu sharaabunw wa minhu shajarun feehi tuseemoon(QS. an-Naḥl:10)
English Sahih International:
It is He who sends down rain from the sky; from it is drink and from it is foliage in which you pasture [animals]. (QS. An-Nahl, Ayah १०)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
वही है जिसने आकाश से तुम्हारे लिए पानी उतारा, जिसे तुम पीते हो और उसी से पेड़ और वनस्पतियाँ भी उगती है, जिनमें तुम जानवरों को चराते हो (अन नहल, आयत १०)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और अगर ख़ुदा चाहता तो तुम सबको मज़िले मक़सूद तक पहुँचा देता वह वही (ख़ुदा) है जिसने आसमान से पानी बरसाया जिसमें से तुम सब पीते हो और इससे दरख्त शादाब होते हैं
Azizul-Haqq Al-Umary
वही है, जिसने आकाश से जल बरसाया, जिसमें से कुछ तुम पीते हो तथा कुछसे वृक्ष उपजते हैं, जिसमें तुम (पशुओं को) चराते हो।