Skip to content

सूरा अन नहल - Page: 5

An-Nahl

(मधुमक्खी)

४१

وَالَّذِيْنَ هَاجَرُوْا فِى اللّٰهِ مِنْۢ بَعْدِ مَا ظُلِمُوْا لَنُبَوِّئَنَّهُمْ فِى الدُّنْيَا حَسَنَةً ۗوَلَاَجْرُ الْاٰخِرَةِ اَكْبَرُۘ لَوْ كَانُوْا يَعْلَمُوْنَۙ ٤١

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
और वो जिन्होंने
hājarū
هَاجَرُوا۟
हिजरत की
فِى
अल्लाह की राह में
l-lahi
ٱللَّهِ
अल्लाह की राह में
min
مِنۢ
बाद इसके
baʿdi
بَعْدِ
बाद इसके
مَا
जो
ẓulimū
ظُلِمُوا۟
वो ज़ुल्म किए गए
lanubawwi-annahum
لَنُبَوِّئَنَّهُمْ
अलबत्ता ज़रूर ठिकाना देंगे उन्हें
فِى
दुनिया में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
दुनिया में
ḥasanatan
حَسَنَةًۖ
अच्छा
wala-ajru
وَلَأَجْرُ
और यक़ीनन अज्र
l-ākhirati
ٱلْءَاخِرَةِ
आख़िरत का
akbaru
أَكْبَرُۚ
सबसे बड़ा है
law
لَوْ
काश
kānū
كَانُوا۟
होते वो
yaʿlamūna
يَعْلَمُونَ
वो जानते
और जिन लोगों ने इसके पश्चात कि उनपर ज़ुल्म ढाया गया था अल्लाह के लिए घर-बार छोड़ा उन्हें हम दुनिया में भी अच्छा ठिकाना देंगे और आख़िरत का प्रतिदान तो बहुत बड़ा है। क्या ही अच्छा होता कि वे जानते ([१६] अन नहल: 41)
Tafseer (तफ़सीर )
४२

الَّذِيْنَ صَبَرُوْا وَعَلٰى رَبِّهِمْ يَتَوَكَّلُوْنَ ٤٢

alladhīna
ٱلَّذِينَ
वो जिन्होंने
ṣabarū
صَبَرُوا۟
सब्र किया
waʿalā
وَعَلَىٰ
और अपने रब पर ही
rabbihim
رَبِّهِمْ
और अपने रब पर ही
yatawakkalūna
يَتَوَكَّلُونَ
वो भरोसा करते हैं
ये वे लोग है जो जमे रहे और वे अपने रब पर भरोसा रखते है ([१६] अन नहल: 42)
Tafseer (तफ़सीर )
४३

وَمَآ اَرْسَلْنَا مِنْ قَبْلِكَ اِلَّا رِجَالًا نُّوْحِيْٓ اِلَيْهِمْ فَاسْـَٔلُوْٓا اَهْلَ الذِّكْرِ اِنْ كُنْتُمْ لَا تَعْلَمُوْنَۙ ٤٣

wamā
وَمَآ
और नहीं
arsalnā
أَرْسَلْنَا
भेजा हमने
min
مِن
आपसे पहले
qablika
قَبْلِكَ
आपसे पहले
illā
إِلَّا
मगर
rijālan
رِجَالًا
मर्दों को
nūḥī
نُّوحِىٓ
हम वही करते थे
ilayhim
إِلَيْهِمْۚ
तरफ़ उनके
fasalū
فَسْـَٔلُوٓا۟
पस पूछलो
ahla
أَهْلَ
अहले इल्म से
l-dhik'ri
ٱلذِّكْرِ
अहले इल्म से
in
إِن
अगर
kuntum
كُنتُمْ
हो तुम
لَا
नहीं तुम जानते
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
नहीं तुम जानते
हमने तुमसे पहले भी पुरुषों ही को रसूल बनाकर भेजा था - जिनकी ओर हम प्रकाशना करते रहे है। यदि तुम नहीं जानते तो अनुस्मृतिवालों से पूछ लो ([१६] अन नहल: 43)
Tafseer (तफ़सीर )
४४

بِالْبَيِّنٰتِ وَالزُّبُرِۗ وَاَنْزَلْنَآ اِلَيْكَ الذِّكْرَ لِتُبَيِّنَ لِلنَّاسِ مَا نُزِّلَ اِلَيْهِمْ وَلَعَلَّهُمْ يَتَفَكَّرُوْنَ ٤٤

bil-bayināti
بِٱلْبَيِّنَٰتِ
साथ वाज़ेह दलाइल
wal-zuburi
وَٱلزُّبُرِۗ
और सहीफ़ों के
wa-anzalnā
وَأَنزَلْنَآ
और नाज़िल किया हमने
ilayka
إِلَيْكَ
तरफ़ आपके
l-dhik'ra
ٱلذِّكْرَ
ज़िक्र को
litubayyina
لِتُبَيِّنَ
ताकि आप वाज़ेह करें
lilnnāsi
لِلنَّاسِ
लोंगों के लिए
مَا
जो कुछ
nuzzila
نُزِّلَ
नाज़िल किया गया
ilayhim
إِلَيْهِمْ
तरफ़ उनके
walaʿallahum
وَلَعَلَّهُمْ
और ताकि वो
yatafakkarūna
يَتَفَكَّرُونَ
वो ग़ौरो फ़िक्र करें
स्पष्ट प्रमाणों और ज़बूरों (किताबों) के साथ। और अब यह अनुस्मृति तुम्हारी ओर हमने अवतरित की, ताकि तुम लोगों के समक्ष खोल-खोलकर बयान कर दो जो कुछ उनकी ओर उतारा गया है और ताकि वे सोच-विचार करें ([१६] अन नहल: 44)
Tafseer (तफ़सीर )
४५

اَفَاَمِنَ الَّذِيْنَ مَكَرُوا السَّيِّاٰتِ اَنْ يَّخْسِفَ اللّٰهُ بِهِمُ الْاَرْضَ اَوْ يَأْتِيَهُمُ الْعَذَابُ مِنْ حَيْثُ لَا يَشْعُرُوْنَۙ ٤٥

afa-amina
أَفَأَمِنَ
क्या फिर बेख़ौफ़ होगए
alladhīna
ٱلَّذِينَ
वो जिन्होंने
makarū
مَكَرُوا۟
चालें चलीं
l-sayiāti
ٱلسَّيِّـَٔاتِ
बुरी
an
أَن
कि
yakhsifa
يَخْسِفَ
धंसादे
l-lahu
ٱللَّهُ
अल्लाह
bihimu
بِهِمُ
उन्हें
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
ज़मीन में
aw
أَوْ
या
yatiyahumu
يَأْتِيَهُمُ
आजाए उनके पास
l-ʿadhābu
ٱلْعَذَابُ
अज़ाब
min
مِنْ
जहाँ से
ḥaythu
حَيْثُ
जहाँ से
لَا
नहीं वो शऊर रखते
yashʿurūna
يَشْعُرُونَ
नहीं वो शऊर रखते
फिर क्या वे लोग जो ऐसी बुरी-बुरी चालें चल रहे है, इस बात से निश्चिन्त हो गए है कि अल्लाह उन्हें धरती में धँसा दे या ऐसे मौके से उनपर यातना आ जाए जिसका उन्हें एहसास तक न हो? ([१६] अन नहल: 45)
Tafseer (तफ़सीर )
४६

اَوْ يَأْخُذَهُمْ فِيْ تَقَلُّبِهِمْ فَمَا هُمْ بِمُعْجِزِيْنَۙ ٤٦

aw
أَوْ
या
yakhudhahum
يَأْخُذَهُمْ
वो पकड़ ले उन्हें
فِى
उनके चलने-फिरने में
taqallubihim
تَقَلُّبِهِمْ
उनके चलने-फिरने में
famā
فَمَا
तो नहीं
hum
هُم
वो
bimuʿ'jizīna
بِمُعْجِزِينَ
आजिज़ करने वाले
या उन्हें चलते-फिरते ही पकड़ ले, वे क़ाबू से बाहर निकल जानेवाले तो है नहीं? ([१६] अन नहल: 46)
Tafseer (तफ़सीर )
४७

اَوْ يَأْخُذَهُمْ عَلٰى تَخَوُّفٍۗ فَاِنَّ رَبَّكُمْ لَرَءُوْفٌ رَّحِيْمٌ ٤٧

aw
أَوْ
या
yakhudhahum
يَأْخُذَهُمْ
वो पकड़ले उन्हें
ʿalā
عَلَىٰ
ख़ौफ़ज़दा होने पर
takhawwufin
تَخَوُّفٍ
ख़ौफ़ज़दा होने पर
fa-inna
فَإِنَّ
तो बेशक
rabbakum
رَبَّكُمْ
रब तुम्हारा
laraūfun
لَرَءُوفٌ
अलबत्ता शफ़क़त करने वाला है
raḥīmun
رَّحِيمٌ
निहायत रहम करने वाला है
क्या अल्लाह की पैदा की हुई किसी चीज़ को उन्होंने देखा नहीं कि किस प्रकार उसकी परछाइयाँ अल्लाह को सजदा करती और विनम्रता दिखाती हुई दाएँ और बाएँ ढलती है? ([१६] अन नहल: 47)
Tafseer (तफ़सीर )
४८

اَوَلَمْ يَرَوْا اِلٰى مَا خَلَقَ اللّٰهُ مِنْ شَيْءٍ يَّتَفَيَّؤُا ظِلٰلُهٗ عَنِ الْيَمِيْنِ وَالشَّمَاۤىِٕلِ سُجَّدًا لِّلّٰهِ وَهُمْ دَاخِرُوْنَ ٤٨

awalam
أَوَلَمْ
क्या भला नहीं
yaraw
يَرَوْا۟
वो देखते
ilā
إِلَىٰ
तरफ़ उसके जो
مَا
तरफ़ उसके जो
khalaqa
خَلَقَ
पैदा की
l-lahu
ٱللَّهُ
अल्लाह ने
min
مِن
कोई भी चीज़
shayin
شَىْءٍ
कोई भी चीज़
yatafayya-u
يَتَفَيَّؤُا۟
झुकते हैं
ẓilāluhu
ظِلَٰلُهُۥ
साए उसके
ʿani
عَنِ
दाऐं से
l-yamīni
ٱلْيَمِينِ
दाऐं से
wal-shamāili
وَٱلشَّمَآئِلِ
और बाऐं से
sujjadan
سُجَّدًا
सजदा करते हुए
lillahi
لِّلَّهِ
अल्लाह के लिए
wahum
وَهُمْ
इस हाल में कि वो
dākhirūna
دَٰخِرُونَ
आजिज़ करने वाले हैं
या वह उन्हें त्रस्त अवस्था में पकड़ ले? किन्तु तुम्हारा रब तो बड़ा ही करुणामय, दयावान है ([१६] अन नहल: 48)
Tafseer (तफ़सीर )
४९

وَلِلّٰهِ يَسْجُدُ مَا فِى السَّمٰوٰتِ وَمَا فِى الْاَرْضِ مِنْ دَاۤبَّةٍ وَّالْمَلٰۤىِٕكَةُ وَهُمْ لَا يَسْتَكْبِرُوْنَ ٤٩

walillahi
وَلِلَّهِ
और अल्लाह ही के लिए
yasjudu
يَسْجُدُ
सजदा करते हैं
مَا
जो
فِى
आसमानों में है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
आसमानों में है
wamā
وَمَا
और जो
فِى
ज़मीन में हैं
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
ज़मीन में हैं
min
مِن
जानदारों में से
dābbatin
دَآبَّةٍ
जानदारों में से
wal-malāikatu
وَٱلْمَلَٰٓئِكَةُ
और फ़रिशते
wahum
وَهُمْ
और वो
لَا
नहीं वो तकब्बुर करते
yastakbirūna
يَسْتَكْبِرُونَ
नहीं वो तकब्बुर करते
और आकाशों और धरती में जितने भी जीवधारी है वे सब अल्लाह ही को सजदा करते है और फ़रिश्ते भी और वे घमंड बिलकुल नहीं करते ([१६] अन नहल: 49)
Tafseer (तफ़सीर )
५०

يَخَافُوْنَ رَبَّهُمْ مِّنْ فَوْقِهِمْ وَيَفْعَلُوْنَ مَا يُؤْمَرُوْنَ ࣖ ۩ ٥٠

yakhāfūna
يَخَافُونَ
वो डरते हैं
rabbahum
رَبَّهُم
अपने रब से
min
مِّن
अपने ऊपर से
fawqihim
فَوْقِهِمْ
अपने ऊपर से
wayafʿalūna
وَيَفْعَلُونَ
और वो करते हैं
مَا
जो
yu'marūna
يُؤْمَرُونَ۩
वो हुक्म दिए जाते हैं
अपने ऊपर से अपने रब का डर रखते है और जो उन्हें आदेश होता है, वही करते है ([१६] अन नहल: 50)
Tafseer (तफ़सीर )