Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ९८

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 98

अल हिज्र [१५]: ९८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَسَبِّحْ بِحَمْدِ رَبِّكَ وَكُنْ مِّنَ السَّاجِدِيْنَۙ (الحجر : ١٥)

fasabbiḥ
فَسَبِّحْ
So glorify
पस तस्बीह कीजिए
biḥamdi
بِحَمْدِ
with the praise
साथ हम्द के
rabbika
رَبِّكَ
(of) your Lord
अपने रब की
wakun
وَكُن
and be
और हो जाइए
mina
مِّنَ
of
सजदा करने वालों में से
l-sājidīna
ٱلسَّٰجِدِينَ
those who prostrate
सजदा करने वालों में से

Transliteration:

Fasbbih bihamdi Rabbika wa kum minas saajideen (QS. al-Ḥijr:98)

English Sahih International:

So exalt [Allah] with praise of your Lord and be of those who prostrate [to Him]. (QS. Al-Hijr, Ayah ९८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तो तुम अपने रब का गुणगान करो और सजदा करनेवालों में सम्मिलित रहो (अल हिज्र, आयत ९८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो तुम अपने परवरदिगार की हम्दो सना से उसकी तस्बीह करो और (उसकी बारगाह में) सजदा करने वालों में हो जाओ

Azizul-Haqq Al-Umary

अतः आप अपने पालनहार की प्रशंसा के साथ उसकी पवित्रता का वर्णन करें तथा सज्दा करने वालों में रहें।