Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ९७

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 97

अल हिज्र [१५]: ९७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ نَعْلَمُ اَنَّكَ يَضِيْقُ صَدْرُكَ بِمَا يَقُوْلُوْنَۙ (الحجر : ١٥)

walaqad
وَلَقَدْ
And verily
और अलबत्ता तहक़ीक़
naʿlamu
نَعْلَمُ
We know
हम जानते हैं
annaka
أَنَّكَ
that [you]
कि बेशक आप
yaḍīqu
يَضِيقُ
(is) straitened
तंग होता है
ṣadruka
صَدْرُكَ
your breast
सीना आपका
bimā
بِمَا
by what
बवजह उसके जो
yaqūlūna
يَقُولُونَ
they say
वो कहते हैं

Transliteration:

Wa laqad na'lamu annak yadeequ sadruka bimaa yaqooloon (QS. al-Ḥijr:97)

English Sahih International:

And We already know that your breast is constrained by what they say. (QS. Al-Hijr, Ayah ९७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हम जानते है कि वे जो कुछ कहते है, उससे तुम्हारा दिल तंग होता है (अल हिज्र, आयत ९७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि तुम जो इन (कुफ्फारों मुनाफिक़ीन) की बातों से दिल तंग होते हो उसको हम ज़रुर जानते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और हम जानते हैं कि उनकी बातों से आपका दिल संकुचित हो रहा है।