Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ८९

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 89

अल हिज्र [१५]: ८९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقُلْ اِنِّيْٓ اَنَا النَّذِيْرُ الْمُبِيْنُۚ (الحجر : ١٥)

waqul
وَقُلْ
And say
और कह दीजिए
innī
إِنِّىٓ
"Indeed I
बेशक मैं
anā
أَنَا
[I] am
मैं तो
l-nadhīru
ٱلنَّذِيرُ
a warner
डराने वाला हूँ
l-mubīnu
ٱلْمُبِينُ
clear"
खुल्लम-खुल्ला

Transliteration:

Wa qul inneee anan nazeerul mubeen (QS. al-Ḥijr:89)

English Sahih International:

And say, "Indeed, I am the clear warner" – (QS. Al-Hijr, Ayah ८९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और कह दो, 'मैं तो साफ़-साफ़ चेतावनी देनेवाला हूँ।' (अल हिज्र, आयत ८९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) उन कुफ्फारों पर इस तरह अज़ाब नाज़िल करेगें जिस तरह हमने उन लोगों पर नाज़िल किया

Azizul-Haqq Al-Umary

और कह दें कि मैं प्रत्यक्ष (खुली) चेतावनी[1] देने वाला हूँ।