Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ७४

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 74

अल हिज्र [१५]: ७४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَجَعَلْنَا عَالِيَهَا سَافِلَهَا وَاَمْطَرْنَا عَلَيْهِمْ حِجَارَةً مِّنْ سِجِّيْلٍ (الحجر : ١٥)

fajaʿalnā
فَجَعَلْنَا
And We made
तो करदिया हमने
ʿāliyahā
عَٰلِيَهَا
its highest (part)
ऊपर वाला उसका
sāfilahā
سَافِلَهَا
its lowest
निचला उसका
wa-amṭarnā
وَأَمْطَرْنَا
and We rained
और बरसाए हमने
ʿalayhim
عَلَيْهِمْ
upon them
उन पर
ḥijāratan
حِجَارَةً
stones
पत्थर
min
مِّن
of
पकी हुई मिट्टी के
sijjīlin
سِجِّيلٍ
baked clay
पकी हुई मिट्टी के

Transliteration:

Faja'alnaa 'aaliyahaa saafilahaa wa amtamaa 'alaihim hijaaratam min sjijjeel (QS. al-Ḥijr:74)

English Sahih International:

And We made the highest part [of the city] its lowest and rained upon them stones of hard clay. (QS. Al-Hijr, Ayah ७४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने उस बस्ती को तलपट कर दिया, और उनपर कंकरीले पत्थर बरसाए (अल हिज्र, आयत ७४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर हमने उसी बस्ती को उलट कर उसके ऊपर के तबके क़ो नीचे का तबक़ा बना दिया और उसके ऊपर उन पर खरन्जे के पत्थर बरसा दिए इसमें शक़ नहीं कि इसमें (असली बात के) ताड़ जाने वालों के लिए (कुदरते ख़ुदा की) बहुत सी निशानियाँ हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने उस बस्ती के ऊपरी भाग को नीचे कर दिया और उनपर कंकरीले पत्थर बरसा दिये।