Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ७१

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 71

अल हिज्र [१५]: ७१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ هٰٓؤُلَاۤءِ بَنٰتِيْٓ اِنْ كُنْتُمْ فٰعِلِيْنَۗ (الحجر : ١٥)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
hāulāi
هَٰٓؤُلَآءِ
"These
ये
banātī
بَنَاتِىٓ
(are) my daughters
बेटियाँ हैं मेरी
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you would be
हो तुम
fāʿilīna
فَٰعِلِينَ
doers"
करने वाले

Transliteration:

Qaala haaa'ulaaa'i banaateee in kuntum faa'ileen (QS. al-Ḥijr:71)

English Sahih International:

[Lot] said, "These are my daughters – if you would be doers [of lawful marriage]." (QS. Al-Hijr, Ayah ७१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'तुमको यदि कुछ करना है, तो ये मेरी (क़ौम की) बेटियाँ (विधितः विवाह के लिए) मौजूद है।' (अल हिज्र, आयत ७१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

लूत ने कहा अगर तुमको (ऐसा ही) करना है तो ये मेरी क़ौम की बेटियाँ मौजूद हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

लूत ने कहाः ये मेरी पुत्रियाँ हैं, यदि तुम कुछ करने वाले[1] हो।