Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ७०

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 70

अल हिज्र [१५]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْٓا اَوَلَمْ نَنْهَكَ عَنِ الْعٰلَمِيْنَ (الحجر : ١٥)

qālū
قَالُوٓا۟
They said
उन्होंने कहा
awalam
أَوَلَمْ
"Did not
क्या भला नहीं
nanhaka
نَنْهَكَ
we forbid you
हमने रोका था तुझे
ʿani
عَنِ
from
तमाम जहान वालों से
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
the world?"
तमाम जहान वालों से

Transliteration:

Qaalooo awalam nanhaka 'anil 'aalameen (QS. al-Ḥijr:70)

English Sahih International:

They said, "Have we not forbidden you from [protecting] people?" (QS. Al-Hijr, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'क्या हमने तुम्हें दुनिया भर के लोगों का ज़िम्मा लेने से रोका नहीं था?' (अल हिज्र, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह लोग कहने लगे क्यों जी हमने तुम को सारे जहाँन के लोगों (के आने) की मनाही नहीं कर दी थी

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः क्या हमने तुम्हें विश्व वासियों से नहीं रोका[1] था?