पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ६४
Qur'an Surah Al-Hijr Verse 64
अल हिज्र [१५]: ६४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاَتَيْنٰكَ بِالْحَقِّ وَاِنَّا لَصٰدِقُوْنَ (الحجر : ١٥)
- wa-ataynāka
- وَأَتَيْنَٰكَ
- And we have come to you
- और लाए हैं हम तेरे पास
- bil-ḥaqi
- بِٱلْحَقِّ
- with the truth
- हक़ को
- wa-innā
- وَإِنَّا
- and indeed we
- और बेशक हम
- laṣādiqūna
- لَصَٰدِقُونَ
- surely (are) truthful
- अलबत्ता सच्चे हैं
Transliteration:
Wa atainaaka bilhaqqi wa innaa lasaadiqoon(QS. al-Ḥijr:64)
English Sahih International:
And we have come to you with truth, and indeed, we are truthful. (QS. Al-Hijr, Ayah ६४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और हम तुम्हारे पास यक़ीनी चीज़ लेकर आए है, और हम बिलकुल सच कह रहे है (अल हिज्र, आयत ६४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(कि आए न आए) और हम आप के पास (अज़ाब का) कलई (सही) हुक्म लेकर आए हैं और हम बिल्कुल सच कहते हैं
Azizul-Haqq Al-Umary
हम तुम्हारे पास सत्य लाये हैं और वास्तव में, हम सत्यवादी हैं।