Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ६३

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 63

अल हिज्र [१५]: ६३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا بَلْ جِئْنٰكَ بِمَا كَانُوْا فِيْهِ يَمْتَرُوْنَ (الحجر : ١٥)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
bal
بَلْ
"Nay
बल्कि
ji'nāka
جِئْنَٰكَ
we have come to you
लाए हैं हम तेरे पास
bimā
بِمَا
with what
वो जो
kānū
كَانُوا۟
they were
थे वो
fīhi
فِيهِ
in it
जिसमें
yamtarūna
يَمْتَرُونَ
disputing
वो शक करते

Transliteration:

Qaaloo bal ji'naaka bimaa kaanoo feehi yamtaroon (QS. al-Ḥijr:63)

English Sahih International:

They said, "But we have come to you with that about which they were disputing, (QS. Al-Hijr, Ayah ६३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'नहीं, बल्कि हम तो तुम्हारे पास वही चीज़ लेकर आए है, जिसके विषय में वे सन्देह कर रहे थे (अल हिज्र, आयत ६३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिसके बारे में आपकी क़ौम के लोग शक़ रखते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः डरो नहीं, बल्कि हम तुम्हारे पास वो (यातना) लाये हैं, जिसके बारे में वे संदेह कर रहे थे।