Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ६०

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 60

अल हिज्र [१५]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلَّا امْرَاَتَهٗ قَدَّرْنَآ اِنَّهَا لَمِنَ الْغٰبِرِيْنَ ࣖ (الحجر : ١٥)

illā
إِلَّا
Except
सिवाय
im'ra-atahu
ٱمْرَأَتَهُۥ
his wife"
उसकी वीवी के
qaddarnā
قَدَّرْنَآۙ
We have decreed
मुक़द्दर करदिया हमने
innahā
إِنَّهَا
that she
बेशक वो
lamina
لَمِنَ
(is) surely of
अलबत्ता पीछे रहने वालों में से है
l-ghābirīna
ٱلْغَٰبِرِينَ
those who remain behind
अलबत्ता पीछे रहने वालों में से है

Transliteration:

Illam ra atahoo qaddarnaaa innahaa laminal ghaabireen (QS. al-Ḥijr:60)

English Sahih International:

Except his wife." We [i.e., Allah] decreed that she is of those who remain behind. (QS. Al-Hijr, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

सिवाय उसकी पत्नी के - हमने निश्चित कर दिया है, वह तो पीछे रह जानेवालों में रहेंगी।' (अल हिज्र, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि वह ज़रुर (अपने लड़के बालों के) पीछे (अज़ाब में) रह जाएगी

Azizul-Haqq Al-Umary

परन्तु लूत की पत्नि के लिए हमने निर्णय किया है कि वह पीछे रह जाने वालों में होगी।