Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत ५८

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 58

अल हिज्र [१५]: ५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْٓا اِنَّآ اُرْسِلْنَآ اِلٰى قَوْمٍ مُّجْرِمِيْنَۙ (الحجر : ١٥)

qālū
قَالُوٓا۟
They said
उन्होंने कहा
innā
إِنَّآ
"Indeed we
बेशक हम
ur'sil'nā
أُرْسِلْنَآ
[we] have been sent
भेजे गए हम
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ उन लोगों के
qawmin
قَوْمٍ
a people -
तरफ़ उन लोगों के
muj'rimīna
مُّجْرِمِينَ
criminals
जो मुजरिम हैं

Transliteration:

Qaaloo innaaa ursilnaaa ilaa qawmim mujrimeen (QS. al-Ḥijr:58)

English Sahih International:

They said, "Indeed, we have been sent to a people of criminals, (QS. Al-Hijr, Ayah ५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे बोले, 'हम तो एक अपराधी क़ौम की ओर भेजे गए है, (अल हिज्र, आयत ५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उन्होंने कहा कि हम तो एक गुनाहगार क़ौम की तरफ (अज़ाब नाज़िल करने के लिए) भेजे गए हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने उत्तर दिया कि हम एक अपराधी जाति के पास भेजे गये हैं।