Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत २५

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 25

अल हिज्र [१५]: २५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّ رَبَّكَ هُوَ يَحْشُرُهُمْۗ اِنَّهٗ حَكِيْمٌ عَلِيْمٌ ࣖ (الحجر : ١٥)

wa-inna
وَإِنَّ
And indeed
और बेशक
rabbaka
رَبَّكَ
your Lord
रब आपका
huwa
هُوَ
He
वो
yaḥshuruhum
يَحْشُرُهُمْۚ
will gather them
वो इकट्ठा करेगा उन्हें
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed He
बेशक वो ही है
ḥakīmun
حَكِيمٌ
(is) All-Wise
बहुत हिक्मत वाला
ʿalīmun
عَلِيمٌ
All-Knowing
ख़ूब इल्म वाला

Transliteration:

Wa inna Rabbaka Huwa yahshuruhum; innahoo Hakeem 'Aleem (QS. al-Ḥijr:25)

English Sahih International:

And indeed, your Lord will gather them; indeed, He is Wise and Knowing. (QS. Al-Hijr, Ayah २५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तुम्हारा रब ही है, जो उन्हें इकट्ठा करेगा। निस्संदेह वह तत्वदर्शी, सर्वज्ञ है (अल हिज्र, आयत २५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और इसमें शक़ नहीं कि तेरा परवरदिगार वही है जो उन सब को (क़यामत में कब्रों से) उठाएगा बेशक वह हिक़मत वाला वाक़िफकार है

Azizul-Haqq Al-Umary

और वास्तव, में आपका पालनहार ही उन्हें एकत्र करेगा[1], निश्चय वह सब गुण और सब कुछ जानने वाला है।