पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत २०
Qur'an Surah Al-Hijr Verse 20
अल हिज्र [१५]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَجَعَلْنَا لَكُمْ فِيْهَا مَعَايِشَ وَمَنْ لَّسْتُمْ لَهٗ بِرَازِقِيْنَ (الحجر : ١٥)
- wajaʿalnā
- وَجَعَلْنَا
- And We have made
- और बनाए हमने
- lakum
- لَكُمْ
- for you
- तुम्हारे लिए
- fīhā
- فِيهَا
- therein
- उसमें
- maʿāyisha
- مَعَٰيِشَ
- means of living
- असबाबे मईशत
- waman
- وَمَن
- and whom
- और उसके लिए (भी)
- lastum
- لَّسْتُمْ
- you are not
- नहीं हो तुम
- lahu
- لَهُۥ
- for him
- जिसके
- birāziqīna
- بِرَٰزِقِينَ
- providers
- राज़िक़
Transliteration:
Wa ja'alnaa lakum feehaa ma'aayisha wa mal lastum lahoo biraaziqeen(QS. al-Ḥijr:20)
English Sahih International:
And We have made for you therein means of living and [for] those for whom you are not providers. (QS. Al-Hijr, Ayah २०)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और उसमें तुम्हारे गुज़र-बसर के सामान निर्मित किए, और उनको भी जिनको रोज़ी देनेवाले तुम नहीं हो (अल हिज्र, आयत २०)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और हम ही ने उन्हें तुम्हारे वास्ते ज़िन्दगी के साज़ों सामान बना दिए और उन जानवरों के लिए भी जिन्हें तुम रोज़ी नहीं देते
Azizul-Haqq Al-Umary
और हमने उसमें तुम्हारे लिए जीवन के संसाधन बना दिये तथा उनके लिए जिनके जीविका दाता तुम नहीं हो।