Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत १९

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 19

अल हिज्र [१५]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالْاَرْضَ مَدَدْنٰهَا وَاَلْقَيْنَا فِيْهَا رَوَاسِيَ وَاَنْۢبَتْنَا فِيْهَا مِنْ كُلِّ شَيْءٍ مَّوْزُوْنٍ (الحجر : ١٥)

wal-arḍa
وَٱلْأَرْضَ
And the earth
और ज़मीन को
madadnāhā
مَدَدْنَٰهَا
We have spread it
फैला दिया हमने उसे
wa-alqaynā
وَأَلْقَيْنَا
and [We] cast
और डाले हमने
fīhā
فِيهَا
therein
उसमें
rawāsiya
رَوَٰسِىَ
firm mountains
पहाड़
wa-anbatnā
وَأَنۢبَتْنَا
and [We] caused to grow
और उगाई हमने
fīhā
فِيهَا
therein
उसमें
min
مِن
of
हर तरह की
kulli
كُلِّ
every
हर तरह की
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़
mawzūnin
مَّوْزُونٍ
well-balanced
मोज़ूं/मुनासिब

Transliteration:

Wal arda madadnaahaa wa alqainaa feehaa rawaasiya wa ambatnaa feehaa min kulli shai'im mawzoon (QS. al-Ḥijr:19)

English Sahih International:

And the earth – We have spread it and cast therein firmly set mountains and caused to grow therein [something] of every well-balanced thing. (QS. Al-Hijr, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने धरती को फैलाया और उसमें अटल पहाड़ डाल दिए और उसमें हर चीज़ नपे-तुले अन्दाज़ में उगाई (अल हिज्र, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ज़मीन को (भी अपने मख़लूक़ात के रहने सहने को) हम ही ने फैलाया और इसमें (कील की तरह) पहाड़ो के लंगर डाल दिए और हमने उसमें हर किस्म की मुनासिब चीज़े उगाई

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने धरती को फैलाया और उसमें पर्वत बना दिये और उसमें हमने प्रत्येक उचित चीज़ें उगायीं।