Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल हिज्र आयत १६

Qur'an Surah Al-Hijr Verse 16

अल हिज्र [१५]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ جَعَلْنَا فِى السَّمَاۤءِ بُرُوْجًا وَّزَيَّنّٰهَا لِلنّٰظِرِيْنَۙ (الحجر : ١٥)

walaqad
وَلَقَدْ
And verily
और अलबत्ता तहक़ीक़
jaʿalnā
جَعَلْنَا
We have placed
बनाए हमने
فِى
in
आसमान में
l-samāi
ٱلسَّمَآءِ
the heavens
आसमान में
burūjan
بُرُوجًا
constellations
कई बुर्ज
wazayyannāhā
وَزَيَّنَّٰهَا
and We have beautified it
और मुज़य्यन किया हमने उसे
lilnnāẓirīna
لِلنَّٰظِرِينَ
for the observers
देखने वालों के लिए

Transliteration:

Wa laqad ja'alnaa fissamaaa'i buroojanw wa zaiyannaahaa linnaazireen (QS. al-Ḥijr:16)

English Sahih International:

And We have placed within the heaven great stars and have beautified it for the observers. (QS. Al-Hijr, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने आकाश में बुर्ज (तारा-समूह) बनाए और हमने उसे देखनेवालों के लिए सुसज्जित भी किया (अल हिज्र, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम ही ने आसमान में बुर्ज बनाए और देखने वालों के वास्ते उनके (सितारों से) आरास्ता (सजाया) किया

Azizul-Haqq Al-Umary

हमने आकाश में राशि-चक्र बनाये हैं और उसे देखने वालों के लिए सुसज्जित किया है।