Skip to content

पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत ४०

Qur'an Surah Ibrahim Verse 40

इब्राहीम [१४]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

رَبِّ اجْعَلْنِيْ مُقِيْمَ الصَّلٰوةِ وَمِنْ ذُرِّيَّتِيْۖ رَبَّنَا وَتَقَبَّلْ دُعَاۤءِ (ابراهيم : ١٤)

rabbi
رَبِّ
My Lord!
ऐ मेरे रब
ij'ʿalnī
ٱجْعَلْنِى
Make me
बना मुझे
muqīma
مُقِيمَ
an establisher
क़ायम करने वाला
l-ṣalati
ٱلصَّلَوٰةِ
(of) the prayer
नमाज़ का
wamin
وَمِن
and from
और मेरी औलाद को
dhurriyyatī
ذُرِّيَّتِىۚ
my offsprings
और मेरी औलाद को
rabbanā
رَبَّنَا
Our Lord!
ऐ हमारे रब
wataqabbal
وَتَقَبَّلْ
and accept
और तू क़ुबूल कर ले
duʿāi
دُعَآءِ
my prayer
दुआ मेरी

Transliteration:

Rabbij 'alnee muqeemas Salaati wa min zurriyyatee Rabbanaa wa taqabbal du'aaa' (QS. ʾIbrāhīm:40)

English Sahih International:

My Lord, make me an establisher of prayer, and [many] from my descendants. Our Lord, and accept my supplication. (QS. Ibrahim, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मेरे रब! मुझे और मेरी सन्तान को नमाज़ क़ायम करनेवाला बना। हमारे रब! और हमारी प्रार्थना स्वीकार कर (इब्राहीम, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ मेरे पालने वाले मुझे और मेरी औलाद को (भी) नमाज़ का पाबन्द बना दे और ऐ मेरे पालने वाले मेरी दुआ क़ुबूल फरमा

Azizul-Haqq Al-Umary

मेरे पालनहार! मुझे नमाज़ की स्थापना करने वाला बना दे तथा मेरी संतान को। हे मेरे पालनहर! और मेरी प्रार्थना स्वीकार कर।