Skip to content

पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत ३६

Qur'an Surah Ibrahim Verse 36

इब्राहीम [१४]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

رَبِّ اِنَّهُنَّ اَضْلَلْنَ كَثِيْرًا مِّنَ النَّاسِۚ فَمَنْ تَبِعَنِيْ فَاِنَّهٗ مِنِّيْۚ وَمَنْ عَصَانِيْ فَاِنَّكَ غَفُوْرٌ رَّحِيْمٌ (ابراهيم : ١٤)

rabbi
رَبِّ
My Lord!
ऐ मेरे रब
innahunna
إِنَّهُنَّ
Indeed they
बेशक उन्होंने
aḍlalna
أَضْلَلْنَ
have led astray
गुमराह कर दिया
kathīran
كَثِيرًا
many
कसीर तादाद को
mina
مِّنَ
among
लोगों में से
l-nāsi
ٱلنَّاسِۖ
the mankind
लोगों में से
faman
فَمَن
So whoever
तो जो कोई
tabiʿanī
تَبِعَنِى
follows me
पैरवी करे मेरी
fa-innahu
فَإِنَّهُۥ
then indeed he
तो बेशक वो
minnī
مِنِّىۖ
(is) of me
मुझसे है
waman
وَمَنْ
and whoever
और जो कोई
ʿaṣānī
عَصَانِى
disobeys me
नाफ़रमानी करे मेरी
fa-innaka
فَإِنَّكَ
then indeed You
तो बेशक तू ही है
ghafūrun
غَفُورٌ
(are) Oft-Forgiving
बहुत बख़्शने वाला
raḥīmun
رَّحِيمٌ
Most Merciful
निहायत रहम करने वाला

Transliteration:

Rabbi innahunna adlalna kaseeram minan naasi faman tabi'anee fa innahoo minnee wa man 'asaanee fa innaka Ghafoorur Raheem (QS. ʾIbrāhīm:36)

English Sahih International:

My Lord, indeed they have led astray many among the people. So whoever follows me – then he is of me; and whoever disobeys me – indeed, You are [yet] Forgiving and Merciful. (QS. Ibrahim, Ayah ३६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मेरे रब! इन्होंने (इन मूर्तियों नॆ) बहुत से लोगों को पथभ्रष्ट किया है। अतः जिस किसी ने मॆरा अनुसरण किया वह मेरा है और जिस ने मेरी अवज्ञा की तो निश्चय ही तू बड़ा क्षमाशील, अत्यन्त दयावान है (इब्राहीम, आयत ३६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ मेरे पालने वाले इसमें शक़ नहीं कि इन बुतों ने बहुतेरे लोगों को गुमराह बना छोड़ा तो जो शख़्श मेरी पैरवी करे तो वह मुझ से है और जिसने मेरी नाफ़रमानी की (तो तुझे एख्तेयार है) तू तो बड़ा बख्शने वपला मेहरबान है)

Azizul-Haqq Al-Umary

मेरे पालनहार! इन मूर्तियों ने बहुत-से लोगों को कुपथ किया है, अतः जो मेरा अनुयायी हो, वही मेरा है और जो मेरी अवज्ञा करे, तो वास्तव में, तू अति क्षमाशील, दयावान् है।