Skip to content

पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत ३१

Qur'an Surah Ibrahim Verse 31

इब्राहीम [१४]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ لِّعِبَادِيَ الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا يُقِيْمُوا الصَّلٰوةَ وَيُنْفِقُوْا مِمَّا رَزَقْنٰهُمْ سِرًّا وَّعَلَانِيَةً مِّنْ قَبْلِ اَنْ يَّأْتِيَ يَوْمٌ لَّا بَيْعٌ فِيْهِ وَلَا خِلٰلٌ (ابراهيم : ١٤)

qul
قُل
Say
कह दीजिए
liʿibādiya
لِّعِبَادِىَ
to My slaves
मेरे बन्दों से
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe
ईमान लाए
yuqīmū
يُقِيمُوا۟
(to) establish
वो क़ायम करें
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَ
the prayers
नमाज़
wayunfiqū
وَيُنفِقُوا۟
and (to) spend
और वो ख़र्च करें
mimmā
مِمَّا
from what
उसमें से जो
razaqnāhum
رَزَقْنَٰهُمْ
We have provided them
रिज़्क़ दिया हमने उन्हें
sirran
سِرًّا
secretly
छुप कर
waʿalāniyatan
وَعَلَانِيَةً
and publicly
और ज़ाहिरी तौर पर
min
مِّن
before
इससे पहले
qabli
قَبْلِ
before
इससे पहले
an
أَن
[that]
कि
yatiya
يَأْتِىَ
comes
आ जाए
yawmun
يَوْمٌ
a Day
वो दिन
لَّا
not
नहीं
bayʿun
بَيْعٌ
any trade
कोई तिजारत
fīhi
فِيهِ
in it
उस में
walā
وَلَا
and not
और ना
khilālun
خِلَٰلٌ
any friendship
कोई दोस्ती

Transliteration:

Qul li'ibaadiyal lazeena aamanoo yuqeemus Salaata wa yunfiqoo mimmaa razaqnaahum sirranw wa 'alaaniyatam min qabli any yaatiya Yawmul laa bai'un feehi wa laa khilaal (QS. ʾIbrāhīm:31)

English Sahih International:

[O Muhammad], tell My servants who have believed to establish prayer and spend from what We have provided them, secretly and publicly, before a Day comes in which there will be no exchange [i.e., ransom], nor any friendships. (QS. Ibrahim, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मेरे जो बन्दे ईमान लाए है उनसे कह दो कि वे नमाज़ की पाबन्दी करें और हमने उन्हें जो कुछ दिया है उसमें से छुपे और खुले ख़र्च करें, इससे पहले कि वह दिन आ जाए जिनमें न कोई क्रय-विक्रय होगा और न मैत्री (इब्राहीम, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) मेरे वह बन्दे जो ईमान ला चुके उन से कह दो कि पाबन्दी से नमाज़ पढ़ा करें और जो कुछ हमने उन्हें रोज़ी दी है उसमें से (ख़ुदा की राह में) छिपाकर या दिखा कर ख़र्च किया करे उस दिन (क़यामत) के आने से पहल जिसमें न तो (ख़रीदो) फरोख्त ही (काम आएगी) न दोस्ती मोहब्बत काम (आएगी)

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) मेरे उन भक्तों से कह दो, जो ईमान लाये हैं कि नमाज़ की स्थापना करें और उसमें से, जो हमने प्रदान किया है, छुपे और खुले तरीक़े से दान करें, उस दिन के आने से पहले, जिसमें न कोई क्रय-विक्रय होगा और न कोई मैत्री।