Skip to content

पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत १६

Qur'an Surah Ibrahim Verse 16

इब्राहीम [१४]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مِّنْ وَّرَاۤىِٕهٖ جَهَنَّمُ وَيُسْقٰى مِنْ مَّاۤءٍ صَدِيْدٍۙ (ابراهيم : ١٤)

min
مِّن
Ahead of him
उसके आगे
warāihi
وَرَآئِهِۦ
Ahead of him
उसके आगे
jahannamu
جَهَنَّمُ
(is) Hell
जहन्नम है
wayus'qā
وَيُسْقَىٰ
and he will be made to drink
और वो पिलाया जाएगा
min
مِن
of
पानी में से
māin
مَّآءٍ
water
पानी में से
ṣadīdin
صَدِيدٍ
purulent
पीप वाले

Transliteration:

Minw waraaa'ihee jahannamu wa yusqaa mim maaa'in sadeed (QS. ʾIbrāhīm:16)

English Sahih International:

Before him is Hell, and he will be given a drink of purulent water. (QS. Ibrahim, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह जहन्नम से घिरा है और पीने को उसे कचलोहू का पानी दिया जाएगा, (इब्राहीम, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हर एक सरकश अदावत रखने वाला हलाक हुआ (ये तो उनकी सज़ा थी और उसके पीछे ही पीछे जहन्नुम है और उसमें) से पीप लहू भरा हुआ पानी पीने को दिया जाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

उसके आगे नरक है और उसे पीप का पानी पिलाया जायेगा।