Skip to content

पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत १५

Qur'an Surah Ibrahim Verse 15

इब्राहीम [१४]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاسْتَفْتَحُوْا وَخَابَ كُلُّ جَبَّارٍ عَنِيْدٍۙ (ابراهيم : ١٤)

wa-is'taftaḥū
وَٱسْتَفْتَحُوا۟
And they sought victory
और उन्होंने फ़ैसला चाहा
wakhāba
وَخَابَ
and disappointed
और नामुराद हुआ
kullu
كُلُّ
every
हर
jabbārin
جَبَّارٍ
tyrant
सरकश
ʿanīdin
عَنِيدٍ
obstinate
इनाद रखने वाला

Transliteration:

Wastaftahoo wa khaaba kullu jabbaarin 'aneed (QS. ʾIbrāhīm:15)

English Sahih International:

And they requested decision [i.e., victory from Allah], and disappointed, [therefore], was every obstinate tyrant. (QS. Ibrahim, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने फ़ैसला चाहा और प्रत्येक सरकश-दुराग्रही असफल होकर रहा (इब्राहीम, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमारे अज़ाब से ख़ौफ खाए और उन पैग़म्बरों हम से अपनी फतेह की दुआ माँगी (आख़िर वह पूरी हुई)

Azizul-Haqq Al-Umary

और उन (रसूलों) ने विजय की प्रार्थना की, तो सभी उद्दंड विरोधी असफल हो गये।