पवित्र कुरान सूरा इब्राहीम आयत १४
Qur'an Surah Ibrahim Verse 14
इब्राहीम [१४]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَلَنُسْكِنَنَّكُمُ الْاَرْضَ مِنْۢ بَعْدِهِمْ ۗذٰلِكَ لِمَنْ خَافَ مَقَامِيْ وَخَافَ وَعِيْدِ (ابراهيم : ١٤)
- walanus'kinannakumu
- وَلَنُسْكِنَنَّكُمُ
- And surely We will make you dwell
- और अलबत्ता हम ज़रूर आबाद कर देंगे तुम्हें
- l-arḍa
- ٱلْأَرْضَ
- (in) the land
- ज़मीन में
- min
- مِنۢ
- after them
- बाद इनके
- baʿdihim
- بَعْدِهِمْۚ
- after them
- बाद इनके
- dhālika
- ذَٰلِكَ
- That
- ये
- liman
- لِمَنْ
- (is) for whoever
- उसके लिए है जो
- khāfa
- خَافَ
- fears
- डरे
- maqāmī
- مَقَامِى
- standing before Me
- मेरे सामने खड़ा होने से
- wakhāfa
- وَخَافَ
- and fears
- और वो डरे
- waʿīdi
- وَعِيدِ
- My Threat"
- मेरी वईद से
Transliteration:
Wa lanuskinan nakumul arda mim ba'dihim; zaalika liman khaafa maqaamee wa khaafa wa'eed(QS. ʾIbrāhīm:14)
English Sahih International:
And We will surely cause you to dwell in the land after them. That is for he who fears My position and fears My threat." (QS. Ibrahim, Ayah १४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और उनके पश्चात तुम्हें इस धरती में बसाएँगे। यह उसके लिए है, जिसे मेरे समक्ष खड़े होने का भय हो और जो मेरी चेतावनी से डरे।' (इब्राहीम, आयत १४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और उनकी हलाकत के बाद ज़रुर तुम्ही को इस सरज़मीन में बसाएगें ये (वायदा) महज़ उस शख़्श से जो हमारी बारगाह में (आमाल की जवाब देही में) खड़े होने से डरे
Azizul-Haqq Al-Umary
और तुम्हें उनके पश्चात् धरती में बसा देंगे, ये उसके लिए है, जो मेरे महिमा से खड़े[1] होने से डरा तथा मेरी चेतावनी से डरा।