Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर र’आद आयत २०

Qur'an Surah Ar-Ra'd Verse 20

अर र’आद [१३]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

الَّذِيْنَ يُوْفُوْنَ بِعَهْدِ اللّٰهِ وَلَا يَنْقُضُوْنَ الْمِيْثَاقَۙ (الرعد : ١٣)

alladhīna
ٱلَّذِينَ
Those who
वो लोग जो
yūfūna
يُوفُونَ
fulfill
पूरा करते हैं
biʿahdi
بِعَهْدِ
the covenant
अल्लाह के अहद को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के अहद को
walā
وَلَا
and not
और नहीं
yanquḍūna
يَنقُضُونَ
they break
वो तोड़ते
l-mīthāqa
ٱلْمِيثَٰقَ
the contract
पुख़्ता वादे को

Transliteration:

Allazeena yoofoona bi'ahdil laahi wa laa yanqu doonal meesaaq (QS. ar-Raʿd:20)

English Sahih International:

Those who fulfill the covenant of Allah and do not break the contract, (QS. Ar-Ra'd, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो अल्लाह के साथ की हुई प्रतिज्ञा को पूरा करते है औऱ अभिवचन को तोड़ते नहीं, (अर र’आद, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इससे तो बस कुछ समझदार लोग ही नसीहत हासिल करते हैं वह लोग है कि ख़ुदा से जो एहद किया उसे पूरा करते हैं और अपने पैमान को नहीं तोड़ते

Azizul-Haqq Al-Umary

जो अल्लाह से किया वचन[1] पूरा करते हैं और वचन भंग नहीं करते।