Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ९५

Qur'an Surah Yusuf Verse 95

युसूफ [१२]: ९५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا تَاللّٰهِ اِنَّكَ لَفِيْ ضَلٰلِكَ الْقَدِيْمِ (يوسف : ١٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
tal-lahi
تَٱللَّهِ
"By Allah
क़सम अल्लाह की
innaka
إِنَّكَ
indeed you
बेशक आप
lafī
لَفِى
surely (are) in
अलबत्ता ग़लती में हैं अपनी
ḍalālika
ضَلَٰلِكَ
your error
अलबत्ता ग़लती में हैं अपनी
l-qadīmi
ٱلْقَدِيمِ
old"
पुरानी

Transliteration:

Qaaloo tallaahi innaka lafee dalaalikal qadeem (QS. Yūsuf:95)

English Sahih International:

They said, "By Allah, indeed you are in your [same] old error." (QS. Yusuf, Ayah ९५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे बोले, 'अल्लाह की क़सम! आप तो अभी तक अपनी उसी पुरानी भ्रांति में पड़े हुए है।' (युसूफ, आयत ९५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह लोग कुनबे वाले (पोते वग़ैराह) कहने लगे आप यक़ीनन अपने पुराने ख़याल (मोहब्बत) में (पड़े हुए) हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

उन लोगों[1] ने कहाः अल्लाह की शपथ! आप तो अपनी पुरानी सनक में पड़े हुए हैं।