Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ९१

Qur'an Surah Yusuf Verse 91

युसूफ [१२]: ९१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا تَاللّٰهِ لَقَدْ اٰثَرَكَ اللّٰهُ عَلَيْنَا وَاِنْ كُنَّا لَخٰطِـِٕيْنَ (يوسف : ١٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
tal-lahi
تَٱللَّهِ
"By Allah
क़सम अल्लाह की
laqad
لَقَدْ
certainly
अलबत्ता तहक़ीक़
ātharaka
ءَاثَرَكَ
Allah has preferred you
तरजीह दी तुझे
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah has preferred you
अल्लाह ने
ʿalaynā
عَلَيْنَا
over us
हम पर
wa-in
وَإِن
and indeed
और बेशक
kunnā
كُنَّا
we have been
थे हम
lakhāṭiīna
لَخَٰطِـِٔينَ
sinners"
यक़ीनन ख़ताकार

Transliteration:

Qaaloo tallaahi laqad aasarakal laahu 'alainaa wa in kunnaa lakhaati'een (QS. Yūsuf:91)

English Sahih International:

They said, "By Allah, certainly has Allah preferred you over us, and indeed, we have been sinners." (QS. Yusuf, Ayah ९१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'अल्लाह की क़सम! आपको अल्लाह ने हमारे मुक़ाबले में पसन्द किया और निश्चय ही चूक तो हमसे हुई।' (युसूफ, आयत ९१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह लोग कहने लगे ख़ुदा की क़सम तुम्हें ख़ुदा ने यक़ीनन हम पर फज़ीलत दी है और बेशक हम ही यक़ीनन (अज़सरतापा) ख़तावार थे

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः अल्लाह की शपथ! उसने आपको हमपर श्रेष्ठता प्रदान की है। वास्तव में, हम दोषी थे।