पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ८९
Qur'an Surah Yusuf Verse 89
युसूफ [१२]: ८९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ هَلْ عَلِمْتُمْ مَّا فَعَلْتُمْ بِيُوْسُفَ وَاَخِيْهِ اِذْ اَنْتُمْ جَاهِلُوْنَ (يوسف : ١٢)
- qāla
- قَالَ
- He said
- उसने कहा
- hal
- هَلْ
- "Do
- क्या
- ʿalim'tum
- عَلِمْتُم
- you know
- जानते हो तुम
- mā
- مَّا
- what
- जो
- faʿaltum
- فَعَلْتُم
- you did
- किया था तुमने
- biyūsufa
- بِيُوسُفَ
- with Yusuf
- साथ यूसुफ़ के
- wa-akhīhi
- وَأَخِيهِ
- and his brother
- और उसके भाई के
- idh
- إِذْ
- when
- जब
- antum
- أَنتُمْ
- you were
- तुम
- jāhilūna
- جَٰهِلُونَ
- ignorant?"
- नादान थे
Transliteration:
Qaala hal 'alimtum maa fa'altum bi Yoosufa wa akheehi iz antum jaahiloon(QS. Yūsuf:89)
English Sahih International:
He said, "Do you know what you did with Joseph and his brother when you were ignorant?" (QS. Yusuf, Ayah ८९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उसने कहा, 'क्या तुम्हें यह भी मालूम है कि जब तुम आवेग के वशीभूत थे तो यूसुफ़ और उसके भाई के साथ तुमने क्या किया था?' (युसूफ, आयत ८९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(अब तो यूसुफ से न रहा गया) कहा तुम्हें कुछ मालूम है कि जब तुम जाहिल हो रहे थे तो तुम ने यूसुफ और उसके भाई के साथ क्या क्या सुलूक किए
Azizul-Haqq Al-Umary
उस (यूसुफ़) ने कहाः क्या तुम जानते हो कि तुमने यूसुफ़ तथा उसके भाई के साथ क्या कुछ किया है, जब तुम अज्ञान थे?