Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ७५

Qur'an Surah Yusuf Verse 75

युसूफ [१२]: ७५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا جَزَاۤؤُهٗ مَنْ وُّجِدَ فِيْ رَحْلِهٖ فَهُوَ جَزَاۤؤُهٗ ۗ كَذٰلِكَ نَجْزِى الظّٰلِمِيْنَ (يوسف : ١٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
jazāuhu
جَزَٰٓؤُهُۥ
"Its recompense
बदला उसका
man
مَن
(is that one) who
वो है जो
wujida
وُجِدَ
it is found
वो पाया गया
فِى
in
उसके सामान में
raḥlihi
رَحْلِهِۦ
his bag
उसके सामान में
fahuwa
فَهُوَ
then he
तो वो ही
jazāuhu
جَزَٰٓؤُهُۥۚ
(will be) his recompense
बदला है उसका
kadhālika
كَذَٰلِكَ
Thus
इस तरह
najzī
نَجْزِى
(do) we recompense
हम बदला देते हैं
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
the wrongdoers"
ज़ालिमों को

Transliteration:

Qaaloo jazaaa'uhoo manw wujida fee rahlihee fahuwa jazaaa'uh; kazaalika najziz zaalimeen (QS. Yūsuf:75)

English Sahih International:

[The brothers] said, "Its recompense is that he in whose bag it is found – he [himself] will be its recompense. Thus do we recompense the wrongdoers." (QS. Yusuf, Ayah ७५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे बोले, 'उसका दंड यह है कि जिसके सामान में वह मिले वही उसका बदला ठहराया जाए। हम अत्याचारियों को ऐसा ही दंड देते है।' (युसूफ, आयत ७५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(वे धड़क) बोल उठे कि उसकी सज़ा ये है कि जिसके बोरे में वह (माल) निकले तो वही उसका बदला है (तो वह माल के बदले में ग़ुलाम बना लिया जाए)

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः उसका दण्ड! जिसके सामान में (प्याला) पाया जाये, वही उसका दण्ड होगा। इसी प्रकार, हम अत्याचारियों को दण्ड देते हैं[1]।