Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ७२

Qur'an Surah Yusuf Verse 72

युसूफ [१२]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا نَفْقِدُ صُوَاعَ الْمَلِكِ وَلِمَنْ جَاۤءَ بِهٖ حِمْلُ بَعِيْرٍ وَّاَنَا۠ بِهٖ زَعِيْمٌ (يوسف : ١٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
nafqidu
نَفْقِدُ
"We are missing
हम गुम पाते हैं
ṣuwāʿa
صُوَاعَ
(the) cup
पैमाना
l-maliki
ٱلْمَلِكِ
(of) the king
बादशाह का
waliman
وَلِمَن
And for (one) who
और उसके लिए जो
jāa
جَآءَ
brings
लाए
bihi
بِهِۦ
it
उसे
ḥim'lu
حِمْلُ
(is) a load
बोझ है
baʿīrin
بَعِيرٍ
(of) a camel
एक ऊँट का
wa-anā
وَأَنَا۠
and I
और मैं
bihi
بِهِۦ
for it
उसका
zaʿīmun
زَعِيمٌ
(is) responsible"
ज़ामिन हूँ

Transliteration:

Qaaloo nafqidu suwaa'al maliki wa liman jaaa'a bihee himlu ba'eerinw wa ana bihee za'eem (QS. Yūsuf:72)

English Sahih International:

They said, "We are missing the measure of the king. And for he who produces it is [the reward of] a camel's load, and I am responsible for it." (QS. Yusuf, Ayah ७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'शाही पैमाना हमें नहीं मिल रहा है। जो व्यक्ति उसे ला दे उसको एक ऊँट का बोझभर ग़ल्ला इनाम मिलेगा। मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूँ।' (युसूफ, आयत ७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उन लोगों ने जवाब दिया कि हमें बादशाह का प्याला नहीं मिलता है और मै उसका ज़ामिन हूँ कि जो शख़्श उसको ला हाज़िर करेगा उसको एक ऊँट के बोझ बराबर (ग़ल्ला इनाम) मिलेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

उन (कर्मचारियों) ने कहाः हमें राजा का प्याला नहीं मिल रहा है और जो उसे ले आये, उसके लिए एक ऊँट का बोझ है और मैं उसका प्रतिभु[1] हूँ।