Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ६९

Qur'an Surah Yusuf Verse 69

युसूफ [१२]: ६९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَمَّا دَخَلُوْا عَلٰى يُوْسُفَ اٰوٰٓى اِلَيْهِ اَخَاهُ قَالَ اِنِّيْٓ اَنَا۠ اَخُوْكَ فَلَا تَبْتَىِٕسْ بِمَا كَانُوْا يَعْمَلُوْنَ (يوسف : ١٢)

walammā
وَلَمَّا
And when
और जब
dakhalū
دَخَلُوا۟
they entered
वो दाख़िल हुए
ʿalā
عَلَىٰ
upon
यूसुफ़ पर
yūsufa
يُوسُفَ
Yusuf
यूसुफ़ पर
āwā
ءَاوَىٰٓ
he took
उसने जगह दी
ilayhi
إِلَيْهِ
to himself
अपने पास
akhāhu
أَخَاهُۖ
his brother
अपने भाई को
qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
innī
إِنِّىٓ
"Indeed I
बेशक मैं
anā
أَنَا۠
[I] am
मैं ही
akhūka
أَخُوكَ
your brother
तेरा भाई हूँ
falā
فَلَا
so (do) not
पस ना
tabta-is
تَبْتَئِسْ
grieve
तू रंज कर
bimā
بِمَا
for what
बवजह उसके जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
थे वो
yaʿmalūna
يَعْمَلُونَ
do"
वो अमल करते

Transliteration:

Wa lammaa dakhaloo 'alaa Yoosufa aawaaa ilaihi akhaahu qaala inneee ana akhooka falaa tabta'is bimaa kaanoo ya'maloon (QS. Yūsuf:69)

English Sahih International:

And when they entered upon Joseph, he took his brother to himself; he said, "Indeed, I am your brother, so do not despair over what they used to do [to me]." (QS. Yusuf, Ayah ६९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उन्होंने यूसुफ़ के यहाँ प्रवेश किया तो उसने अपने भाई को अपने पास जगह दी और कहा, 'मैं तेरा भाई हूँ। जो कुछ ये करते रहे हैं, अब तू उसपर दुखी न हो।' (युसूफ, आयत ६९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब ये लोग यूसुफ के पास पहुँचे तो यूसुफ ने अपने हक़ीक़ी (सगे) भाई को अपने पास (बग़ल में) जगह दी और (चुपके से) उस (इब्ने यामीन) से कह दिया कि मै तुम्हारा भाई (यूसुफ) हूँ तो जो कुछ (बदसुलूकियाँ) ये लोग तुम्हारे साथ करते रहे हैं उसका रंज न करो

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब वे यूसुफ़ के पास पहुँचे, तो उसने अपने भाई को अपनी शरण में ले लिया (और उससे) कहाः मैं तेरा भाई (यूसुफ़) हूँ। अतः उससे उदासीन न हो, जो (दुरव्यवहार) वे करते आ रहे हैं।