पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ६६
Qur'an Surah Yusuf Verse 66
युसूफ [१२]: ६६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ لَنْ اُرْسِلَهٗ مَعَكُمْ حَتّٰى تُؤْتُوْنِ مَوْثِقًا مِّنَ اللّٰهِ لَتَأْتُنَّنِيْ بِهٖٓ اِلَّآ اَنْ يُّحَاطَ بِكُمْۚ فَلَمَّآ اٰتَوْهُ مَوْثِقَهُمْ قَالَ اللّٰهُ عَلٰى مَا نَقُوْلُ وَكِيْلٌ (يوسف : ١٢)
- qāla
- قَالَ
- He said
- कहा
- lan
- لَنْ
- "Never
- हरगिज़ नहीं
- ur'silahu
- أُرْسِلَهُۥ
- will I send him
- मैं भेजूँगा उसे
- maʿakum
- مَعَكُمْ
- with you
- साथ तुम्हारे
- ḥattā
- حَتَّىٰ
- until
- यहाँ तक कि
- tu'tūni
- تُؤْتُونِ
- you give to me
- तुम दो मुझे
- mawthiqan
- مَوْثِقًا
- a promise
- पुख़्ता वादा
- mina
- مِّنَ
- by
- अल्लाह (के नाम) से
- l-lahi
- ٱللَّهِ
- Allah
- अल्लाह (के नाम) से
- latatunnanī
- لَتَأْتُنَّنِى
- that surely you will bring him to me
- अलबत्ता तुम ज़रूर लाओगे मेरे पास
- bihi
- بِهِۦٓ
- that surely you will bring him to me
- उसे
- illā
- إِلَّآ
- unless
- मगर
- an
- أَن
- that
- ये कि
- yuḥāṭa
- يُحَاطَ
- you are surrounded"
- घेर लिया जाए
- bikum
- بِكُمْۖ
- you are surrounded"
- तुम्हें
- falammā
- فَلَمَّآ
- And when
- फिर जब
- ātawhu
- ءَاتَوْهُ
- they had given him
- उन्होंने दिया उसे
- mawthiqahum
- مَوْثِقَهُمْ
- their promise
- पुख़्ता वादा अपना
- qāla
- قَالَ
- he said
- उसने कहा
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- "Allah
- अल्लाह
- ʿalā
- عَلَىٰ
- over
- उस पर
- mā
- مَا
- what
- जो
- naqūlu
- نَقُولُ
- we say
- हम कहते है
- wakīlun
- وَكِيلٌ
- (is) a Guardian"
- निगहबान है
Transliteration:
Qaala lan ursilahoo ma'akum hattaa tu'tooni mawsiqam minal laahis lataa tunnanee biheee illaaa nay yuhaata bikum falammaaa aatawhu mawsiqahum qaalal laahu 'alaa maa naqoolu Wakeel(QS. Yūsuf:66)
English Sahih International:
[Jacob] said, "Never will I send him with you until you give me a promise [i.e., oath] by Allah that you will bring him [back] to me, unless you should be surrounded [i.e., overcome by enemies]." And when they had given their promise, he said, "Allah, over what we say, is Entrusted." (QS. Yusuf, Ayah ६६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उसने कहा, 'मैं उसे तुम्हारे साथ कदापि नहीं भेज सकता। जब तक कि तुम अल्लाह को गवाह बनाकर मुझे पक्का वचन न दो कि तुम उसे मेरे पास अवश्य लाओगे, यह और बात है कि तुम घिर जाओ।' फिर जब उन्होंने उसे अपना वचन दे दिया तो उसने कहा, 'हम जो कुछ कर रहे है वह अल्लाह के हवाले है।' (युसूफ, आयत ६६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ये जो अबकी दफा लाए थे थोड़ा सा ग़ल्ला है याकूब ने कहा जब तक तुम लोग मेरे सामने खुदा से एहद न कर लोगे कि तुम उसको ज़रुर मुझ तक (सही व सालिम) ले आओगे मगर हाँ जब तुम खुद घिर जाओ तो मजबूरी है वरना मै तुम्हारे साथ हरगिज़ उसको न भेजूंगा फिर जब उन लोगों ने उनके सामने एहद कर लिया तो याक़ूब ने कहा कि हम लोग जो कह रहे हैं ख़ुदा उसका ज़ामिन है
Azizul-Haqq Al-Umary
उस (पिता) ने कहाः मैं कदापि उसे तुम्हारे साथ नहीं भेजूँगा, यहाँ तक कि अल्लाह के नाम पर मुझे दृढ़ वचन दो कि उसे मेरे पास अवश्य लाओगे, परन्तु ये कि तुमको घेर लिया[1] जाये और जब उन्होंने अपना दृढ़ वचन दिया, तो कहा, अल्लाह ही तुम्हारी बात (वचन) का निरीक्षक है।