Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत ४४

Qur'an Surah Yusuf Verse 44

युसूफ [१२]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْٓا اَضْغَاثُ اَحْلَامٍ ۚوَمَا نَحْنُ بِتَأْوِيْلِ الْاَحْلَامِ بِعٰلِمِيْنَ (يوسف : ١٢)

qālū
قَالُوٓا۟
They said
उन्हों कहा
aḍghāthu
أَضْغَٰثُ
"Confused
परेशान
aḥlāmin
أَحْلَٰمٍۖ
dreams
ख़्वाब हैं
wamā
وَمَا
and not
और नहीं
naḥnu
نَحْنُ
we
हम
bitawīli
بِتَأْوِيلِ
(are) in the interpretation
ताबीर को
l-aḥlāmi
ٱلْأَحْلَٰمِ
(of) the dreams
ख़्वाबों की
biʿālimīna
بِعَٰلِمِينَ
learned"
जानने वाले

Transliteration:

Qaalooo adghaasu ahlaa minw wa maa nahnu bitaaweelil ahlaami bi'aalimeen (QS. Yūsuf:44)

English Sahih International:

They said, "[It is but] a mixture of false dreams, and we are not learned in the interpretation of dreams." (QS. Yusuf, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'ये तो सम्भ्रमित स्वप्न है। हम ऐसे स्वप्न का अर्थ नहीं जानते।' (युसूफ, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उन लोगों ने अर्ज़ की कि ये तो (कुछ) ख्वाब परेशॉ (सा) है और हम लोग ऐसे ख्वाब (परेशॉ) की ताबीर तो नहीं जानते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

सबने कहाः ये तो उलझे स्वप्न की बातें हैं और हम ऐसे स्वप्नों का अर्थ (फल) नहीं जानते।