Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत २७

Qur'an Surah Yusuf Verse 27

युसूफ [१२]: २७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنْ كَانَ قَمِيْصُهٗ قُدَّ مِنْ دُبُرٍ فَكَذَبَتْ وَهُوَ مِنَ الصّٰدِقِيْنَ (يوسف : ١٢)

wa-in
وَإِن
But if
और अगर
kāna
كَانَ
[is]
है
qamīṣuhu
قَمِيصُهُۥ
his shirt
क़मीज़ उसकी
qudda
قُدَّ
(is) torn
फाड़ी गई
min
مِن
from
पीछे से
duburin
دُبُرٍ
(the) back
पीछे से
fakadhabat
فَكَذَبَتْ
then she has lied
तो वो झूठी है
wahuwa
وَهُوَ
and he
और वो
mina
مِنَ
(is) of
सच्चों में से है
l-ṣādiqīna
ٱلصَّٰدِقِينَ
the truthful"
सच्चों में से है

Transliteration:

Wa in kaana qameesuhoo qudda min duburin fakazabat wa huwa minas saadiqeen (QS. Yūsuf:27)

English Sahih International:

But if his shirt is torn from the back, then she has lied, and he is of the truthful." (QS. Yusuf, Ayah २७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यदि उसका कुर्ता पीछे से फटा है तो यह झूठी है और यह सच्चा है।' (युसूफ, आयत २७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर उनका कुर्ता पींछे से फटा हुआ हो तो ये झूठी और वह सच्चे

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि उसका कुर्ता पीछे से फाड़ा गया है, तो वह झूठी और वह (यूसुफ़) सच्चा है।