Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत १९

Qur'an Surah Yusuf Verse 19

युसूफ [१२]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَجَاۤءَتْ سَيَّارَةٌ فَاَرْسَلُوْا وَارِدَهُمْ فَاَدْلٰى دَلْوَهٗ ۗقَالَ يٰبُشْرٰى هٰذَا غُلٰمٌ ۗوَاَسَرُّوْهُ بِضَاعَةً ۗوَاللّٰهُ عَلِيْمٌ ۢبِمَا يَعْمَلُوْنَ (يوسف : ١٢)

wajāat
وَجَآءَتْ
And there came
और आया
sayyāratun
سَيَّارَةٌ
a caravan
एक क़ाफ़िला
fa-arsalū
فَأَرْسَلُوا۟
and they sent
तो उन्होंने भेजा
wāridahum
وَارِدَهُمْ
their water drawer
अपना पानी लाने वाला
fa-adlā
فَأَدْلَىٰ
then he let down
तो उसने डाला
dalwahu
دَلْوَهُۥۖ
his bucket
डोल अपना
qāla
قَالَ
He said
बोला
yābush'rā
يَٰبُشْرَىٰ
"O good news!
वाह ख़ुश ख़बरी
hādhā
هَٰذَا
This
ये तो
ghulāmun
غُلَٰمٌۚ
(is) a boy"
एक लड़का है
wa-asarrūhu
وَأَسَرُّوهُ
And they hid him
और उन्होंने छुपा लिया उसे
biḍāʿatan
بِضَٰعَةًۚ
(as) a merchandise
सरमाया (समझकर)
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ʿalīmun
عَلِيمٌۢ
(is) All- Knower
ख़ूब जानने वाला है
bimā
بِمَا
of what
उसे जो
yaʿmalūna
يَعْمَلُونَ
they do
वो अमल कर रहे थे

Transliteration:

Wa jaaa'at saiyaaratun fa-arsaloo waaridahum fa adlaa dalwah; qaala yaa bushraa haaza ghulaam; wa asarroohu bi-daa'ah; wallaahu 'aleemum bimaa ya'maloon (QS. Yūsuf:19)

English Sahih International:

And there came a company of travelers; then they sent their water drawer, and he let down his bucket. He said, "Good news! Here is a boy." And they concealed him, [taking him] as merchandise; and Allah was Knowing of what they did. (QS. Yusuf, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

एक क़ाफ़िला आया। फिर उसने पनिहारा को भेजा। उसने अपना डोल ज्यों ही डाला तो पुकार उठा, 'अरे! कितनी ख़ुशी की बात है। यह तो एक लड़का है।' उन्होंने उसे व्यापार का माल समझकर छुपा लिया। किन्तु जो कुछ वे कर रहे थे, अल्लाह तो उसे जानता ही था (युसूफ, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ख़ुदा की शान देखो) एक काफ़ला (वहाँ) आकर उतरा उन लोगों ने अपने सक्के (पानी भरने वाले) को (पानी भरने) भेजा ग़रज़ उसने अपना डोल डाला ही था (कि यूसुफ उसमें बैठे और उसने ख़ीचा तो निकल आए) वह पुकारा आहा ये तो लड़का है और काफला वालो ने यूसुफ को क़ीमती सरमाया समझकर छिपा रखा हालॉकि जो कुछ ये लोग करते थे ख़ुदा उससे ख़ूब वाकिफ था

Azizul-Haqq Al-Umary

और एक क़ाफ़िला आया। उसने अपने पानी भरने वाले को भेजा, उसने अपना डोल डाला, तो पुकाराः शुभ हो! ये तो एक बालक है और उसे व्यपारिक सामग्री समझकर छुपा लिया और अल्लाह भली-भाँति जानने वाला था जो वे कर रहे थे।