Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युसूफ आयत १६

Qur'an Surah Yusuf Verse 16

युसूफ [१२]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَجَاۤءُوْٓ اَبَاهُمْ عِشَاۤءً يَّبْكُوْنَۗ (يوسف : ١٢)

wajāū
وَجَآءُوٓ
And they came
और वो आ गए
abāhum
أَبَاهُمْ
(to) their father
अपने वालिद के पास
ʿishāan
عِشَآءً
early at night
इशा के वक़्त
yabkūna
يَبْكُونَ
weeping
रोते हुए

Transliteration:

Wa jaaa'ooo abaahum 'ishaaa 'any yabkoon (QS. Yūsuf:16)

English Sahih International:

And they came to their father at night, weeping. (QS. Yusuf, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कुछ रात बीते वे रोते हुए अपने बाप के पास आए (युसूफ, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जब उन्हें कुछ ध्यान भी न होगा और ये लोग रात को अपने बाप के पास (बनवट) से रोते पीटते हुए आए

Azizul-Haqq Al-Umary

और वे संध्या को रोते हुए अपने पिता के पास आये।