Skip to content

सूरा युसूफ - Page: 12

Yusuf

(यूसुफ़)

१११

لَقَدْ كَانَ فِيْ قَصَصِهِمْ عِبْرَةٌ لِّاُولِى الْاَلْبَابِۗ مَا كَانَ حَدِيْثًا يُّفْتَرٰى وَلٰكِنْ تَصْدِيْقَ الَّذِيْ بَيْنَ يَدَيْهِ وَتَفْصِيْلَ كُلِّ شَيْءٍ وَّهُدًى وَّرَحْمَةً لِّقَوْمٍ يُّؤْمِنُوْنَ ࣖ ١١١

laqad
لَقَدْ
अलबत्ता तहक़ीक़
kāna
كَانَ
है
فِى
उनके क़िस्सों में
qaṣaṣihim
قَصَصِهِمْ
उनके क़िस्सों में
ʿib'ratun
عِبْرَةٌ
इबरत
li-ulī
لِّأُو۟لِى
अक़्ल वालों के लिए
l-albābi
ٱلْأَلْبَٰبِۗ
अक़्ल वालों के लिए
مَا
नहीं
kāna
كَانَ
है ये
ḥadīthan
حَدِيثًا
ऐसी बात
yuf'tarā
يُفْتَرَىٰ
जो गढ़ ली गई
walākin
وَلَٰكِن
और लेकिन
taṣdīqa
تَصْدِيقَ
तसदीक़
alladhī
ٱلَّذِى
उस चीज़ की जो
bayna
بَيْنَ
उससे पहले है
yadayhi
يَدَيْهِ
उससे पहले है
watafṣīla
وَتَفْصِيلَ
और तफ़सील है
kulli
كُلِّ
हर
shayin
شَىْءٍ
चीज़ की
wahudan
وَهُدًى
और हिदायत
waraḥmatan
وَرَحْمَةً
और रहमत है
liqawmin
لِّقَوْمٍ
उन लोगों के लिए
yu'minūna
يُؤْمِنُونَ
जो ईमान लाते हों
निश्चय ही उनकी कथाओं में बुद्धि और समझ रखनेवालों के लिए एक शिक्षाप्रद सामग्री है। यह कोई घड़ी हुई बात नहीं है, बल्कि यह अपने से पूर्व की पुष्टि में है, और हर चीज़ का विस्तार और ईमान लानेवाले लोगों के लिए मार्ग-दर्शन और दयालुता है ([१२] युसूफ: 111)
Tafseer (तफ़सीर )