Skip to content

सूरा अन-नास - शब्द द्वारा शब्द

An-Nas

(मानवाली / मानवजाति)

bismillaahirrahmaanirrahiim

قُلْ اَعُوْذُ بِرَبِّ النَّاسِۙ ١

qul
قُلْ
कह दीजिए
aʿūdhu
أَعُوذُ
मैं पनाह लेता हूँ
birabbi
بِرَبِّ
रब की
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
इन्सानों के
कहो, 'मैं शरण लेता हूँ मनुष्यों के रब की ([११४] अन-नास: 1)
Tafseer (तफ़सीर )

مَلِكِ النَّاسِۙ ٢

maliki
مَلِكِ
बादशाह की
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
इन्सानों के
मनुष्यों के सम्राट की ([११४] अन-नास: 2)
Tafseer (तफ़सीर )

اِلٰهِ النَّاسِۙ ٣

ilāhi
إِلَٰهِ
इलाह की
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
इन्सानों के
मनुष्यों के उपास्य की ([११४] अन-नास: 3)
Tafseer (तफ़सीर )

مِنْ شَرِّ الْوَسْوَاسِ ەۙ الْخَنَّاسِۖ ٤

min
مِن
शर से
sharri
شَرِّ
शर से
l-waswāsi
ٱلْوَسْوَاسِ
वसवसा डालने वाले के
l-khanāsi
ٱلْخَنَّاسِ
बार-बार पलट कर आने वाले के
वसवसा डालनेवाले, खिसक जानेवाले की बुराई से ([११४] अन-नास: 4)
Tafseer (तफ़सीर )

الَّذِيْ يُوَسْوِسُ فِيْ صُدُوْرِ النَّاسِۙ ٥

alladhī
ٱلَّذِى
वो जो
yuwaswisu
يُوَسْوِسُ
वसवसा डालता है
فِى
सीनों में
ṣudūri
صُدُورِ
सीनों में
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
लोगों के
जो मनुष्यों के सीनों में वसवसा डालता हैं ([११४] अन-नास: 5)
Tafseer (तफ़सीर )

مِنَ الْجِنَّةِ وَالنَّاسِ ࣖ ٦

mina
مِنَ
जिन्नों में से
l-jinati
ٱلْجِنَّةِ
जिन्नों में से
wal-nāsi
وَٱلنَّاسِ
और इन्सानों में से
जो जिन्नों में से भी होता हैं और मनुष्यों में से भी ([११४] अन-नास: 6)
Tafseer (तफ़सीर )