Skip to content

सूरा अल-फलक़ - शब्द द्वारा शब्द

Al-Falaq

(The Daybreak, सूर्योदय)

bismillaahirrahmaanirrahiim

قُلْ اَعُوْذُ بِرَبِّ الْفَلَقِۙ ١

qul
قُلْ
कह दीजिए
aʿūdhu
أَعُوذُ
मैं पनाह लेता हूँ
birabbi
بِرَبِّ
रब की
l-falaqi
ٱلْفَلَقِ
सुबह के
कहो, 'मैं शरण लेता हूँ, प्रकट करनेवाले रब की, ([११३] अल-फलक़: 1)
Tafseer (तफ़सीर )

مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَۙ ٢

min
مِن
हर उस चीज़ के शर से
sharri
شَرِّ
हर उस चीज़ के शर से
مَا
जो
khalaqa
خَلَقَ
उसने पैदा की
जो कुछ भी उसने पैदा किया उसकी बुराई से, ([११३] अल-फलक़: 2)
Tafseer (तफ़सीर )

وَمِنْ شَرِّ غَاسِقٍ اِذَا وَقَبَۙ ٣

wamin
وَمِن
और शर से
sharri
شَرِّ
और शर से
ghāsiqin
غَاسِقٍ
अँधेरी रात के
idhā
إِذَا
जब
waqaba
وَقَبَ
वो फैल जाए
और अँधेरे की बुराई से जबकि वह घुस आए, ([११३] अल-फलक़: 3)
Tafseer (तफ़सीर )

وَمِنْ شَرِّ النَّفّٰثٰتِ فِى الْعُقَدِۙ ٤

wamin
وَمِن
और शर से
sharri
شَرِّ
और शर से
l-nafāthāti
ٱلنَّفَّٰثَٰتِ
फूँकने वालियों के
فِى
गिरहोंमें
l-ʿuqadi
ٱلْعُقَدِ
गिरहोंमें
और गाँठो में फूँक मारने-वालों की बुराई से, ([११३] अल-फलक़: 4)
Tafseer (तफ़सीर )

وَمِنْ شَرِّ حَاسِدٍ اِذَا حَسَدَ ࣖ ٥

wamin
وَمِن
और शर से
sharri
شَرِّ
और शर से
ḥāsidin
حَاسِدٍ
हासिद के
idhā
إِذَا
जब
ḥasada
حَسَدَ
वो हसद रे
और ईर्ष्यालु की बुराई से, जब वह ईर्ष्या करे।' ([११३] अल-फलक़: 5)
Tafseer (तफ़सीर )