Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ९४

Qur'an Surah Hud Verse 94

हूद [११]: ९४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَمَّا جَاۤءَ اَمْرُنَا نَجَّيْنَا شُعَيْبًا وَّالَّذِيْنَ اٰمَنُوْا مَعَهٗ بِرَحْمَةٍ مِّنَّاۚ وَاَخَذَتِ الَّذِيْنَ ظَلَمُوا الصَّيْحَةُ فَاَصْبَحُوْا فِيْ دِيَارِهِمْ جٰثِمِيْنَۙ (هود : ١١)

walammā
وَلَمَّا
And when
और जब
jāa
جَآءَ
came
आ गया
amrunā
أَمْرُنَا
Our Command
फ़ैसला हमारा
najjaynā
نَجَّيْنَا
We saved
निजात दी हमने
shuʿayban
شُعَيْبًا
Shuaib
शुऐब को
wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
and those who
और उनको जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believed
ईमान लाए
maʿahu
مَعَهُۥ
with him
साथ उसके
biraḥmatin
بِرَحْمَةٍ
by a Mercy
साथ रहमत के
minnā
مِّنَّا
from Us
अपनी तरफ़ से
wa-akhadhati
وَأَخَذَتِ
And seized
और पकड़ लिया
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनको जिन्होंने
ẓalamū
ظَلَمُوا۟
wronged
ज़ुल्म किया था
l-ṣayḥatu
ٱلصَّيْحَةُ
the thunderous blast
चिंघाड़ ने
fa-aṣbaḥū
فَأَصْبَحُوا۟
then they became
तो उन्होने सुबह की
فِى
in
अपने घरों में
diyārihim
دِيَٰرِهِمْ
their homes
अपने घरों में
jāthimīna
جَٰثِمِينَ
fallen prone
औंधे मुँह पड़े हुए

Transliteration:

Wa lammaa jaaa'a amrunaa najjainaa shu'aibanw wal lazeena aamanoo ma'ahoo birahmatim minnaa wa akhazatil lazeena zalamus saihatu fa asbahoo fee diyaarihim jaasimeen (QS. Hūd:94)

English Sahih International:

And when Our command came, We saved Shuaib and those who believed with him, by mercy from Us. And the shriek seized those who had wronged, and they became within their homes [corpses] fallen prone (QS. Hud, Ayah ९४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अन्ततः जब हमारा आदेश आ पहुँचा तो हमने अपनी दयालुता से शुऐब और उसके साथ के ईमान लानेवालों को बचा लिया। और अत्याचार करनेवालों को एक प्रचंड चिंघार ने आ लिया और वे अपने घरों में औंधे पड़े रह गए, (हूद, आयत ९४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब हमारा (अज़ाब का) हुक्म आ पहुँचा तो हमने शुएब और उन लोगों को जो उसके साथ ईमान लाए थे अपनी मेहरबानी से बचा लिया और जिन लोगों ने ज़ुल्म किया था उनको एक चिंघाड़ ने ले डाला फिर तो वह सबके सब अपने घरों में औंधे पड़े रह गए

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब हमारा आदेश आ गया, तो हमने शोऐब को और जो उसके साथ ईमान लाये थे, अपनी दया से बचा लिया और अत्याचारियों को बड़ी ध्वनि ने पकड़ लिया। फिर वे अपने घरों में औंधे मुँह पड़े रह गये।